Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव की आगे बढ़ सकती हैं तारीख, चुनाव आयोग आज की बैठक में लेगा फैसला

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव की आगे बढ़ सकती हैं तारीख, चुनाव आयोग आज की बैठक में लेगा फैसला
X
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी 2022 को मतदान और 10 मार्च को होनी थी मतगणना। अब चुनाव आयोग बढ़ा सकता है तारीख।

चुनाव आयोग ने यूपी से लेकर पंजाब समेत अन्य 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Election Date's) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के हिसाब से राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है, लेकिन अब पंजाब विधानसभा चुनाव की नई तारीख का ऐलान किया जा सकता है। अभी तक यहां पर 14 फरवरी को मतदान होना तय किया गया था। अब इसे बढ़ाया जा सकता है। इसकी वजह 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती (Guru Ravidass Jayanti) होना है। इस दिन ज्यादातर अनुसूचित जाति समुदाय के लोग बनारस जाएंगे। ऐसे में पंजाब के राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग की है।

आज हो सकती है चुनाव आयोग की बैठक

जानकारी के अनुसार, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने निर्वाचन आयोग से चुनावी तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग की है। राजनीतिक पार्टियों की अपील पर आज चुनाव आयोग बैठक हो सकती है। जिसमें चुनाव आयोग 14 फरवरी की जगह पंजाब में चुनावी तारीखों को आगे बढ़ा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसका फैसला आज ही बैठक में कर लिया जाएगा।

अब तक 14 फरवरी को मतदान और 10 मार्च होगी मतगणना

बता दें कि चुनाव आयोग ने पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को मतगणना तारीख तय की थी। इसी को फाइनल करते हुए राज्य में आचार संहिता समेत चुनाव से पहले होने वाली सभी प्रक्रियाओं को अंतिम रूम दिया जा रहा है। इसी बीच ही 13 जनवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग से मतदान की तय तारीख 14 फरवरी से मतदान को 6 दिन आगे बढ़ाने की अपील की थी। जिस से अनूसूचित जाति के 20 लाख लोग विधानसभा चुनाव में अपना मत दे सकें। सीएम ने कहा है कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती होने के चलते 10 फरवरी से 16 फरवरी तक राज्य के ज्यादातर अनुसूचित जाति के लोग उत्तर प्रदेश के बनारस में जाते हैं। इस बार भी उनके वहां जाने की संभावना है। ऐसे में वह वोट नहीं डाल पाएंगे। सीएम के साथ ही दूसरे राजनीतिक दलों की अपील पर आज चुनाव आयोग पंजाब में मतदान की तारीखों को आगे बढ़ाकर बदलाव कर सकता है।

Tags

Next Story