Punjab election 2022: पंजाब चुनाव के दौरान सिद्धू की बहन ने खोले पारिवारिक विवाद के राज, मां को कंगाली में छोड़ा

Punjab election 2022: पंजाब चुनाव के दौरान सिद्धू की बहन ने खोले पारिवारिक विवाद के राज, मां को कंगाली में छोड़ा
X
पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए उम्मीवारों की लिस्ट और प्रचार की तैयारियां चोरों पर हैं। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की एनआरआई बहन सुमन तूर ने भाई पर ही पारिवारिक आरोप लगाए हैं।

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए उम्मीवारों की लिस्ट और प्रचार की तैयारियां चोरों पर हैं। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की एनआरआई बहन सुमन तूर ने भाई पर ही पारिवारिक आरोप लगाए हैं, वह भी ऐसे वक्त में जब सिद्धू सीएम बनने के लिए रेस में हैं।

बहन सुमन तूर के लगाए आरोपों के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पारिवारिक विवाद में फंस गए हैं। बहन ने पीसी के दौरान सिद्धू पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिता की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन को घर से निकाल दिया। आगे कहा कि झूठता है सिद्धू। मेरे माता-पिता न्यायिक रूप से अलग हो गए हैं। सिद्धू उस वक्त अपनी उम्र 2 साल बता रहे हैं। लेकिन वह भी सब झूठ हैं।

अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंची सिद्धू की बहन सुमन तूर ने पीसी के दौरान कहा कि वह इस मुद्दे पर नवजोत सिद्धू से उनके अमृतसर स्थित घर पर मिलने गई थीं। लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला। यहां तक ​​कि उन्हें व्हाट्सएप पर ब्लॉक भी कर दिया। हालांकि, अभी तक इस मामले में सिद्धू या उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। बहन ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्धू ने 1986 में पिता की मृत्यु के बाद उन्हें और उनकी मां को घर से बाहर निकाल दिया था।

तूर ने दावा किया कि उनकी मां की रेलवे स्टेशन पर 1989 में मौत हुई थी। हमने बहुत कठिन समय देखा है। मेरी मां चार महीने से अस्पताल में थी। मेरे पास इस बात के दस्तावेजी सबूत हैं कि मैं क्या दावा कर रही हूं। मैं चुनाव के कारण ऐसा नहीं कर रही हूं। बल्कि मुझे एक लेख के माध्यम से जानकारी मिली है कि नवजोत सिद्धू ने मेरी मां के बारे में बयान दिया था कि वह और उनके पिता 2 साल की उम्र में अलग हो गए थे। उसका अपनी मां और बहनों से कोई संबंध नहीं है।

Tags

Next Story