पंजाब चुनाव: अरविंद केजरीवाल का सीएम चन्नी और सिद्धू पर कसा तंज, महिलाओं के एक हजार रुपये देने का मुद्दा भी उठाया

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Punjab) की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार प्रचार कर रही है। खुद दिल्ली के सीएम और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) घोषणाएं कर रहे हैं। जालंधर (Jalandhar) पहुंचे केजरीवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर निशाना साधा। मैं पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि पंजाब के सीएम के संसदीय क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन हो रहा है।
A few days back I announced that every woman above 18 will be provided Rs 1000 per month. They're cursing me ever since I announced. I'd like to ask you, should this amount be given or not. They're cursing me a lot, I thought I might've done something wrong: Delhi CM in Jalandhar pic.twitter.com/37C7lv9pWl
— ANI (@ANI) December 7, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जालंधर में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने घोषणा की थी कि 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को 1,000 रुपये महीने देंगे। अगर हमारी सरकार राज्य में बनी। जब से मैंने घोषणा की है तब से वे मुझे कोस रहे हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि यह पैसा आपको मिलना चाहिए या नहीं। वे मुझे बहुत कोस रहे हैं, मुझे लगा कि मैंने कुछ गलत किया होगा।
सीएम चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि चमकौर साहिब में अवैध बालू खनन पाया गया है। यह सोचना मुश्किल है कि सीएम को पता नहीं चलेगा। उन पर बालू चोरी के गंभीर आरोप हैं। पंजाब की जनता जानना चाहती है कि क्या उनके आलोक में अवैध बालू खनन हो रहा है। क्या वे उनके मालिक हैं या इसमें उनकी भागीदारी है। 1000 सहायता पंजाब की मां-बहनों को देने पर विपक्ष कह रहा है कि वह खजाना खाली कर देगा। मतलब विपक्ष मानता है कि केजरीवाल जो कहते हैं वही करते हैं। जबकि दूसरी तरफ पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से कहता हूं कि पंजाब में जो भी घोषणा करनी है, वह पहले दिल्ली में लागू की जाए। उन्होंने सीएम केजरीवाल के घर के बार गेस्ट टीचर्स को पक्का करने के लिए प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS