Punjab Fire: अब अमृतसर के गुरुनानक अस्पताल में भीषण आग, सरकार ने दिए जांच के आदेश

पंजाब के अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भीषण आग लगने की सूचना मिली है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश को शुरू किया। लेकिन वहीं दूसरी तरफ राहत की खबर है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं अस्पताल से मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर में गुरु नानक देव अस्पताल में शनिवार दोपहर भीषण आग लगने के बाद दमकल की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। जबकि पंजाब के मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
#WATCH | Fire broke out in the Guru Nanak Dev Hospital in Amritsar, Punjab. pic.twitter.com/p8ko100hRx
— ANI (@ANI) May 14, 2022
अस्पताल से मरीजों का रेस्क्यू
ट्रांसफार्मर में आग लगने से पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया। मरीजों का दम घुटने लगा। इसके बाद सभी मरीजों को अस्पताल से सड़क पर उतार दिया गया। भगदड़ के कारण कई मरीजों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। घटना दोपहर करीब 2 बजे के आस पास की बताई जा रही है। जब गुरु नानक देव अस्पताल आग लग गई। शनिवार होने के कारण ओपीडी में एक भी मरीज नहीं था। लेकिन अस्पताल में करीब 650 मरीज भर्ती हैं। जिनका रेस्क्यू किया गया है, कई मरीजों को अस्पताल से बाहर सड़क पर लगाया गया है। ओपीडी के पीछे और एक्स-रे यूनिट के पास दो ट्रांसफार्मर हैं। जहां से पूरे अस्पातल के लिए बिजली आती है। यहां पर अचानक ब्लास्ट हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS