पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बुरी खबर: पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद कैप्टन ने ट्वीट कर दी। अमरिंदर सिंह ने खुद ट्वीट कर लिखा कि मेरी रिपोर्ट हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद मैंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग अपना टेस्ट जरूरी करवाएं।
I have tested positive for #Covid with mild symptoms. Have isolated myself and request all those who came in contact with me to get themselves tested.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 12, 2022
पूर्व सीएम से एक हफ्ते पहले उनकी सांसद पत्नी परनीत कौर भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताते हुए ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।
बता दें कि साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट कराएं और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें। कैप्टन अमरिंदर सिंह के संक्रमित पाए जाने के एक हफ्ते पहले उनकी पत्नी परनीत कौर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। जिन्होंने रिपोर्ट आने के बाद खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था।
फिलहाल, उसकी हालत बेहतर है। पंजाब में कोरोना के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यह इतना आम हो गया है कि हर 5वां व्यक्ति टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS