Punjab: शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर में धमाका, 4 लोगों की मौत और कई घायल

Punjab: शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर में धमाका, 4 लोगों की मौत और कई घायल
X
पुलिस ने बताया कि यह घटना जलालाबाद इलाके के विक्रमपुर गांव (Vikrampur Village) की है। जलालाबाद के सीओ मस्सा सिंह (CO Massa Singh) ने कहा कि सिलेंडर के रेगुलेटर में रिसाव के कारण विस्फोट हुआ।

पंजाब (Punjab) में शादी समारोह (wedding ceremony) के दौरान एक बड़ी घटना हो गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर तीनों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में फाजिल्का जिले (Fazilka district) के जलालाबाद (Jalalabad) इलाके में शनिवार (2 जुलाई) को एक शादी समारोह के दौरान सिलेंडर में धमाका (cylinder exploded) हो गया। जिसमें तीन महिलाएं और एक लड़की की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना जलालाबाद इलाके के विक्रमपुर गांव (Vikrampur Village) की है। जलालाबाद के सीओ मस्सा सिंह (CO Massa Singh) ने कहा कि सिलेंडर के रेगुलेटर में रिसाव के कारण विस्फोट हुआ और बाद में आग लग गई। घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, सिलेंडर में धमाका होते ही अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग चीखपुकार सुनकर घटना स्थल पर जमा हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story