Punjab: अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या, दागी 20-25 गोलियां, CCTV में कैद

Punjab: अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या, दागी 20-25 गोलियां, CCTV में कैद
X
पंजाब में दिल दहला देने वाली गैंगवार देखने को मिली है। आज यानी बुधवार को सुबह 11:30 बजे पंजाब के नामी गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या कर दी गई। गैंगस्टर को करीब 20 से 25 गोलियां मारी गई है।

पंजाब (Punjab) में अक्सर गैंगवार (Gangwar) देखने को मिलती है। इस बीच एक बार फिर से पंजाब में दिल दहला देने वाली गैंगवार की घटना सामने आई है। आज यानी बुधवार को सुबह 11:30 बजे पंजाब के नामी गैंगस्टर जरनैल सिंह (Gangster Jarnail Singh) की हत्या कर दी गई है। बता दें कि गैंगस्टर को करीब 20 से 25 गोलियां मारी गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह गोलीबारी पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में हुई है। अमृतसर देहात के SSP सतिंदर सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना सठियाला गांव में हुई है। उन्होंने बताया कि जरनैल सिंह की विरोधी गैंग से तीन हमलावरों ने उसपर गोलियां मारी हैं, जिसमें उसकी मौत हो गई है।

विरोधियों ने बरसाई गोलियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है। घटना की सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि 4 हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान करीब 15 मिनट तक फायरिंग होती रही। फुटेज में देखा जा रहा है कि जरनैल सिंह जैसे ही दुकान से बाहर निकला, हमलावरों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इससे जरनैल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे। बताया यह भी जा रहा है कि जरनैल सिंह किसी काम से जा रहे थे, इसी क्रम में मौका पाते ही विरोधी दल के हमलावरों ने उसपर गोलियां बरसा दी।

2 दिन पहले हुई 4 गैंगस्टर्स की गिरफ्तारी

बता दें कि पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दो दिन पहले भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था। चारों गैंगस्टर कहीं हमला करने की तैयारी कर रहे थे, तभी टास्क फोर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 6 पिस्टल सहित 26 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए थे। शूटरों की पहचान महफूज उर्फ विशाल खान निवासी डेराबस्सी सैदपुरा, अंकित नारायणगढ़ पंचकूला, मंजीत उर्फ गुरी डेराबस्सी खेड़ी गुजरां, गोल्डी खीरी पंचकूला के रूप में हुई थी।

ये भी पढ़ें...गैंगस्टर Lawrence Bishnoi गैंग के 4 शूटर पंजाब में गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

Tags

Next Story