CM मान पर भड़के पंजाब के गवर्नर, राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की चेतावनी, जानें कारण...

CM मान पर भड़के पंजाब के गवर्नर, राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की चेतावनी, जानें कारण...
X
पंजाब (Punjab) के गवर्नर ने सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की चेतावनी दी है। गवर्नर ने कहा कि सीएम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानें क्या है पूरा मामला...

पंजाब (Punjab) में सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्य की भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सरकार को बड़ी चेतावनी मिली है। पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित (BL Purohit) ने सीएम भगवंत मान पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की चेतावनी दी है। गवर्नर बीएल पुरोहित ने मुख्यमंत्री मान को पत्र लिखते हुए चेताया और कहा कि राजभवन द्वारा मांगी गई जानकारियां सरकार की ओर से नहीं दी जा रही हैं। ये संवैधानिक कर्तव्य का अपमान करना है। अगर ऐसा ही रहा तो सीएम मान के इस आचरण पर कानूनी और संवैधानिक तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

दवा की दुकानों पर बिक रहे नशीले पदार्थ

गवर्नर ने भगवंत मान से साफ शब्दों में कहा कि यदि उन्होंने गवर्नर हाउस के पत्रों का जवाब नहीं दिया, तो सीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि गवर्नर ने ये 4 पेज का लेटर 15 अगस्त को लिखा था, इसका खुलासा अब हुआ है। गवर्नर में पत्र में चार समस्याओं का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा चरम पर है। एजेंसियों की रिपोर्ट बता रही है कि राज्य में दवा की दुकानों पर खुलेआम नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। शराब की दुकानों में भी नशीले पदार्थ मिल रहे हैं।

कार्रवाई की रिपोर्ट गवर्नर कार्यालय में भेजने के निर्देश

NCRB और चंडीगढ़ पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन ने हाल ही में लुधियाना से ड्रग्स बेचने वाले 66 शराब ठेकों को सील किया था। गवर्नर ने आगे कहा कि संसद की स्थायी समिति की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में हर पांच में से एक व्यक्ति नशे का आदि है। इससे साफ है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था चरमराने लगी है। इसके बाद से ही पंजाब के गांवों में बड़ी संख्या में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। लोगों ने खुद को नशे से बचाने के लिए अपनी ग्राम रक्षा समितियां बनाने का फैसला किया है। गर्वनर ने सीएम को निर्देश दिए हैं कि ड्रग मामले पर राज्य सरकार की ओर से की गई कार्रवाई की रिपोर्ट गवर्नर कार्यालय भेजे।

ये भी पढ़ें...भगवंत मान ने NITI Aayog की बैठक से किया किनारा, कह दी ये बड़ी बात

Tags

Next Story