पंजाब में 400 मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन, इस मौके पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल बोले...

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब में भी दिल्ली मॉडल को फॉलो करते हुए दिख रही है। अरविंद केजरीवाल अक्सर चुनावों में प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली मॉडल की बात करते हैं। दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था की बात करते हैं। उसी के तर्ज पर दिल्ली के बाद पंजाब में भी 400 मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर दिए गए हैं।
पंजाब में आज दूसरे चरण में 400 मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अमृतसर में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया है। इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने अपनी सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि हमने जो वादा किया उसे पूरा किया है। वहीं सीएम मान ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि आज पंजाब में 400 आम आदमी क्लीनिक और खुलने जा रहे हैं। प्रदेश में अब कुल 500 आम आदमी क्लीनिक लोगों की सेवा के लिए समर्पित हो जाएंगे। इससे लोगों को मुफ्त में अच्छा इलाज मिल सकेगा। हम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया था कि 27 जनवरी को अमृतसर में मोहल्ला क्लीनिक उद्घाटन का कार्यक्रम होगा। जिसका उद्घाटन सीएम मान करेंगे। जबकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। हरपाल सिंह चीमा ने आगे कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि आप की सरकार का अभी एक साल भी पूरे नहीं हुआ और पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि मोहल्ला क्लिनिक के शुरू होने से दस लाख से ज्यादा लोगों ने इसका लाभ उठाया है जबकि तीन लाख से ज्यादा लोगों की मुफ्त जांच की गई है। इसके अलावा लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी दी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता आम लोगों को शिक्षा और चिकित्सा के संकट से मुक्त करना है। अब आम लोगों के बच्चे को मुफ्त में अच्छी शिक्षा, इलाज, दवाइयां मिल रही है। इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS