मोगा में IAF का फाइटर जेट मिग-21 क्रैश, पायलट की हुई मौत!

मोगा में IAF का फाइटर जेट मिग-21 क्रैश, पायलट की हुई मौत!
X
भारतीय वायुसेना ने बताया है कि दुर्घटना के समय विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।

पंजाब में मोगा के कस्‍बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास भारतीय वायुसेना एक फाइटर जेट मिग-21 बीती रात दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने बताया है कि दुर्घटना के समय विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग के दौरान पायलट अभिनव ने मिग-21 से राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा ओर हलवारा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी। इसी बीच रास्‍ते में बाघापुराना के पास विमान क्रैश हो गया। सूत्रों की मानें तो इस हादसे में पायलट अभिनव की जान चली गयी है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर वायुसेना की एक टीम भेजी गई। काफी खोजने के बाद भी अभिनव का पता नहीं चल सका है। भारतीय वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है..

Tags

Next Story