कश्मीर के बाद पंजाब में पाक की साजिश नाकाम, अमृतसर में ड्रोन से गिराए गए हैंड ग्रेनेड और टिफिन बम

जम्मू कश्मीर के बाद पंजाब (Punjab) में पाकिस्तान से ड्रोन (Drone) के जरिए ग्रेनेड और टिफिन बम गिराए जाने की सूचना मिली है। पंजाब में पाकिस्तान सीमा से सटे एक गांव में ड्रोन के जरिए हथियार गिराए गए। लेकिन गांव वालों की सूझबूझ से ये बड़ा हमला टल गया। ये हथियार क्यों गिराए गए और कौन इसमें शामिल हो सकता है, इसको लेकर अभी जांच चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सीमा से सटे डलिके गांव से पुलिस को हथियार बरामद हुए हैं। ड्रोन के जरिए थैलियों में हैंड ग्रेनेड, कारतूस, आईईडी और टिफिन बम गिराए गए। इस मामले पर पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता ने पीसी कर जानकारी दी और बताया कि बीती रविवार शाम को ग्रामीण सीमा से सटे डलिके गांव में ड्रोन के जरिए हथियारों को जखीरा पहुंचाया गया है।
हमें हथियारों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि थैलियों में 5 हैंड ग्रेनेड, 100 9एमएम की कारतूस और कुछ टिफिन बम बरामद हुए हैं। 2 किलो ग्राम आरडीएक्स भी बरामद हुआ है। हर सामान का इस्तेमाल अलग अलग जगहों पर धमाकों के लिए था। टिफिन बम का इस्तेमाल भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाना था। आरडीएक्स से बम धमाका मोबाइल या फिर स्विच के जरिये टाइम बम बनाया गया था।
हमें कल सुबह ड्रोन की गतिविधि की सूचना मिली थी जिसके बाद हमने कल पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया। हमें एक संदिग्ध बैग की सूचना मिली, सर्च में बैग से 5 हैंड ग्रेनेड, टिफिन बॉक्स में एक आईईडी और 9 एमएम पिस्टल के 100 राउंड मिले: गुलनीत सिंह खुराना, अमृतसर के एसएसपी pic.twitter.com/CRiAAvZgtB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2021
अमृतसर के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि हमें कल सुबह ड्रोन की गतिविधि की सूचना मिली थी। जिसके बाद हमने कल पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया। हमें एक संदिग्ध बैग की सूचना मिली, सर्च में बैग से 5 हैंड ग्रेनेड, टिफिन बॉक्स में एक आईईडी और 9 एमएम पिस्टल के 100 राउंड मिले।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS