Amritpal Singh का साथी 10 महीने बाद मुक्तसर से गिरफ्तार, पुलिस को मिली 4 दिन की रिमांड

Amritpal Singh Close Aide Kulwant Singh Arrested: अजनाला थाने पर हमले के मामले में पुलिस ने 10 महीने बाद एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस की गिरफ्त में आया शख्स श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी पहचान कुलवंत सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जहां अब पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है।
डीएसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी अजनाला रिपुतपन सिंह संधू ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति अमृतपाल सिंह का साथी है और इस मामले में भगोड़ा था। उसे आज कोर्ट में पेश किया गया और अदालत ने उसे 4 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Kulwant Singh, close aide of 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh arrested by police
— ANI (@ANI) December 15, 2023
DSP Ajnala Riputapan Singh Sandhu says, "He is an associate of Amritpal Singh and was absconding in the case. He was produced in the court today and the court gave 4… pic.twitter.com/F1T0L9ZpCM
साथी तूफान सिंह के लिए घेरा थाना
अमृतपाल सिंह अपने साथी लवप्रीत तुफान के खिलाफ केस दर्ज करने का विरोध कर रहा था। उसने प्रदर्शन का एलान कर दिया। जिसके बाद 23 फरवरी को अमृतपाल सिंह अपने हजारों समर्थकों के साथ अजनाला थाने पहुंचा। इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इसके साथ ही थाने की घेराबंदी के दौरान अमृतपाल सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी को समूह के सामने खींच लिया, जिसके बाद पुलिसकर्मी और अधिकारी पीछे हट गए और लवप्रीत तूफान को रिहा करने का फैसला किया।
पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ केस किया दर्ज
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ एनएसए लगाया था। खालिस्तान समर्थक और उसके सहयोगियों के खिलाफ वैमनस्य फैलाने, हत्या का प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमला और लोक सेवकों के कामों में बाधा डालने के लिए कई मामले दर्ज किए गए। इसके बाद पुलिस ने कई दिनों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया है। उसके 9 अन्य सहयोगी भी डिब्रूगढ़ में बंद हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने उनके द्वारा दाखिल की गई अर्जी को खारिज कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS