पंजाब पुलिस ने तेजिंदर बग्गा को किया गिरफ्तार, कपिल मिश्रा बोले- सच्चे सरदार से इतना डर क्यों!

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को तेजिंदर बग्गा (Tejinder Bagga) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तेजिंदर बग्गा के खिलाफ साइबर सेल (Cyber Cell) में केस दर्ज किया था, उसी आधार पर पुलिस (Police) ने तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है। पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann government) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निशाना साधा है।
बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'आज सुबह 10-15 पुलिसकर्मी हमारे घर आए और तजिंदर को घसीटकर बाहर निकाला। जब मैंने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल फोन उठाया, तो पुलिस मुझे दूसरे कमरे में ले गई और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा।
BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga arrested by Punjab Police: Aam Aadmi Party MLA Naresh Balyan pic.twitter.com/ibrebvNCeU
— ANI (@ANI) May 6, 2022
एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों?
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने हिंदी में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान गिरफ्तार कर उनके घर से ले गए। तजिंदर बग्गा एक सच्चे सरदार हैं, उन्हें इस तरह की हरकतों से न तो डराया जा सकता है और न ही कमजोर किया जा सकता है। एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों?
इसके अलावा कपिल मिश्रा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा पंजाब की पुलिस का इस्तेमाल केजरीवाल के पर्सनल नाराजगी, पर्सनल खुन्नस को निपटाने के लिए किया जा रहा है। ये पंजाब का, पंजाब के जनादेश का अपमान है। तजिंदर बग्गा के साथ आज सारा देश खड़ा है। केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS