Amritpal Singh: अमृतपाल अभी तक गिरफ्त से बाहर, घर पहुंची पुलिस, मां-पत्नी से हो रही पूछताछ

Amritpal Singh: अमृतपाल अभी तक गिरफ्त से बाहर, घर पहुंची पुलिस, मां-पत्नी से हो रही पूछताछ
X
Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थन और वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसी बीच पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह के घर पहुंची है और उसकी मां-पत्नी से पूछताछ कर रही है।

Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थन और वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह तक पहुंचने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसी बीच में पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह के घर पहुंची है और उसकी मां-पत्नी से पूछताछ कर रही है।

अमृतपाल सिंह जिस बाइक से पुलिस ने सामने फरार हुआ था, उसे बरामद कर लिया है। पुलिस को जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर एक जगह पर यह बाइक दरार पुर इलाके में मिली थी। पुलिस लगातार अमृतपाल सिंह का पता लगाने के लिए उसके परिवार पर दबाव बना रही है। पुलिस उसकी मां-पत्नी से पूछताछ कर रही है। आज बुधवार को डीएसपी रैंक के बड़े अधिकारी अमृतपाल सिंह के घर पहुंचे हैं। वहीं, इससे पहले भी जांच एजेंसियां उस पर ISI फंडिंग और विदेशी कनेक्शन का आरोप लगा रही हैं। पंजाब पुलिस बीते चार दिनों से अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी हुई है।

पंजाब पुलिस ने इस मामले में अभी तक 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस लगातार अमृतपाल के ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। हाल ही में अमृतपाल सिंह के एक रिश्तेदार हरिजीत सिंह और उसके एक ड्राइवर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।

बता दें कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह के खिलाफ अभियान शुरू किया है। पुलिस के इस अभियान को पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रही है। वहीं, इस मामले में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार भी लगाई है। हाई कोर्ट ने कहा कि 80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे। अमृतपाल भागने में सफल कैसे हुआ। वहीं, हाई कोर्ट में पंजाब सरकार ने बताया था कि उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा दिया गया है और साथ ही गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया है।

Tags

Next Story