पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के समर्थन में 353 गिरफ्तार लोगों में 197 को छोड़ा, 40 बड़े अपराधी गिरफ्तार, 7 पर NSA

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के समर्थन में 353 गिरफ्तार लोगों में 197 को छोड़ा, 40 बड़े अपराधी गिरफ्तार, 7 पर NSA
X
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के समर्थन में गिरफ्तार किए गए लोगों में से 197 को छोड़ दिया है। इसके अलावा 40 बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और सात को NSA के तहत डिटेन किया गया है।

खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है। पंजाब पुलिस और एनआईए की टीमें अमृतपाल की तलाश में तमाम जगह पर छापेमारी कर रही है। वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने एक बड़ी जानकारी दी है। पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृतपाल सिंह के समर्थन में गिरफ्तार किए गए लोगों में से 197 को छोड़ दिया गया है। इसके अलावा 40 बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और सात को NSA के तहत डिटेन किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कुल 353 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से 197 लोगों छोड़ दिया गया है। वहीं, 40 बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सात लोगों को NSA के तहत हिरासत में लिया गया है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस मामले को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी जिलों के SSP को निर्देश जारी करते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह के मामले में किसी को भी जोड़कर बेवजह परेशान नहीं किया जाए। पंजाब पुलिस उन सभी लोगों को रिहा कर रही है जिन पर अमृतपाल सिंह से जुड़े होने के मामूली से संकेत मिले थे। इसको लेकर पंजाब सरकार ने पुलिस को निर्देश जारी किए थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में लोगों को बेवजह न फंसाने को लेकर निर्देश भी जारी किए हैं।

वहीं, इस मामले में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भगोड़े अमृतपाल सिंह को एक संदेश दिया है। उन्होंने खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पुलिस के सामने सरेंडर करने और जांच में सहयोग करने की सलाह दी है। बता दें कि पंजाब पुलिस लगातार अमृतपाल की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस उसके परिवार से भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

Tags

Next Story