Punjab Political Crisis: पंजाब के कांग्रेस पार्टी में कलह जारी, CM चन्नी से मिलेंगे सिद्धू, उधर अमरिंदर ने NSA डोवाल से की मीटिंग

Punjab Political Crisis: पंजाब के कांग्रेस पार्टी में कलह जारी, CM चन्नी से मिलेंगे सिद्धू, उधर अमरिंदर ने NSA डोवाल से की मीटिंग
X
सिद्धू ने लिखा कि मुख्यमंत्री ने मुझे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। आज दोपहर 3:00 बजे पंजाब भवन, चंडीगढ़ पहुंचकर बातचीत करेंगे, किसी भी चर्चा के लिए उनका स्वागत है। इससे पहले, बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि मैंने सिद्धू से टेलीफोन पर बातचीत की

Punjab Political Crisis पंजाब में कांग्रेस पार्टी में कलह जारी है। बताया जा रहा है कि आज पंजाब में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बैठक हो सकती है। इस बैठक में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह (Navjot Singh Sidhu) को लेकर अहम निर्णय लिया जा सकता है। उधर, नवजोत सिद्धू गुरुवार दोपहर 3 बजे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Channi) से पंजाब भवन में मुलाकात करेंगे। इस बारे में सिद्धू ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री ने मुझे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। आज दोपहर 3:00 बजे पंजाब भवन, चंडीगढ़ पहुंचकर बातचीत करेंगे, किसी भी चर्चा के लिए उनका स्वागत है। इससे पहले, बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि मैंने सिद्धू से टेलीफोन पर बातचीत की और मुद्दों को सुलझाने के लिए वार्ता की पेशकश की। सिद्धू को मनाने के लिए मंत्रियों परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा सहित कई नेताओं ने पटियाला में उनके आवास पर उनसे मुलाकात की।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अजीत डोवाल से की मुलाकात

दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद आज पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से मुलाकात की। एक मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पंजाब के राजनीतिक हालात को देखते हुए यह मुलाकात अहम बताई जा रही है। क्योंकि पूर्व सीएम द्वारा हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के साथ कनेक्शन पर सवाल खड़े किए गए थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब में बड़े पद पर होना ठीक नहीं है, क्योंकि उनकी इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा से दोस्ती है। इससे पहले, अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करके और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देकर पिछले 10 महीनों से चल रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे का समाधान किया जाए।

अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं। लुधियाना में सीएम केजरीवाल ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और राज्य की जनता से हेल्थ सेक्टर को लेकर 6 बड़े वादों का ऐलान किया। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को फ्री बिजली देने का वादा किया था। ये है केजरीवाल के छह वादें;- पंजाब के हर शख्स को मुफ्त और अच्छा इलाज। सारी दवाइयां, सारे टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त होंगे। पंजाब के हर व्यक्ति को हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिसके अंदर सारी जानकारियां होगी और उसे हर जगह अपना रिपोर्ट लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी। पंजाब के हर पिंड में मोहल्ला क्लिनिक यानी पिंड क्लिनिक खोला जाएगा। राज्य में 16 हजार पिंड क्लिनिक खोला जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों को ठीक किया जाएगा, जहां प्राइवेट अस्पताल की तरह इलाज होगा। रोड एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्ति के इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी. इलाज किसी भी महंगे हॉस्पिटल में हो, पीड़ित के जेब से एक पैसा भी खर्च नहीं होगा।

Tags

Next Story