Punjab Politics : कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान

Punjab Politics : कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान
X
पंजाब की राजनीति में सियासी घमासान के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। कहा जा रहा है कि कैप्टन नई पार्टी का ऐलान कर बड़ा धमाका कर सकते हैं।

Former Punjab CM Captain Amarinder Singh : पंजाब की राजनीति में सियासी घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। कैप्टन नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। अमरिंदर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) घबराई हुई नजर आ रही है। चर्चा है कि कांग्रेस अपने विधायकों पर नजर रख रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 27 अक्टूबर को चंढीगढ़ में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। खबरों की मानें तो अमरिंदर सिंह के साथ कांग्रेस के कई बड़े विधायक नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के करीब 15 विधायक अमरिंदर के संपर्क में है, जो उनकी नई पार्टी में शामिल हो सकते है।

मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा

बता दें कि अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को पंजाब की राजनीति से परेशान होकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कहना था कि पार्टी में उन्हें अपमानित किया जा रहा है।


Tags

Next Story