Punjab Politics: पंजाब गवर्नर की चेतावनी पर CM मान का पलटवार, कहा- हमें धमकाया जा रहा है

Punjab Politics: पंजाब में सियासी घमासान मचा हुआ है। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Punjab Governor Banwarilal Purohit) के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने सीएम मान को चेतावनी दी थी कि अगर पंजाब में नशे के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट नहीं मिली, तो राज्य में राष्ट्रपति शासन (President Rule) लागू कर दिया जाएगा। राज्यपाल के इस बयान पर पंजाब के सीएम मान ने पलटवार किया है। पंजाब के सीएम ने गवर्नर को पत्र के जवाब में कहा कि पंजाब के भोले-भाले लोगों को धमकाया जा रहा है।
पंजाब में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है- CM मान
सीएम मान ने कहा कि कल राज्यपाल ने पंजाब के शांतिप्रिय लोगों को धमकी दी कि वह राष्ट्रपति शासन लगा देंगे। राज्यपाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, जब से हमारी सरकार आई है। बहुत काम किया गया है। अकेले अगस्त महीने में 41 किलो हेरोइन जब्त की गई। अब तक 753 गैंगस्टर गिरफ्तार किए गए हैं। 786 हथियार और वाहन जब्त किए गए हैं। सीएम ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है।
जानें क्या है पूरा मामला
पंजाब के गवर्नर ने 15 अगस्त को ये 4 पेज का लेटर सीएम मान को लिखा था। गवर्नर ने पत्र में पंजाब की समस्याओं का जिक्र करते हुए इसकी रिपोर्ट मांगी थी। उन्होंने कहा था कि पंजाब में नशा चरम पर है। एजेंसियों की रिपोर्ट बता रही है कि राज्य में दवा की दुकानों पर खुलेआम नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। शराब की दुकानों में भी नशीले पदार्थ मिल रहे हैं, लेकिन पंजाब सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। इसको लेकर गवर्नर ने सीएम मान से मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन रिपोर्ट नहीं भेजी गई। इसके बाद गवर्नर ने सीएम को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की चेतावनी दी।
ये भी पढ़ें...CM मान पर भड़के पंजाब के गवर्नर, राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की चेतावनी, जानें कारण...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS