मल्लिकार्जुन खड़गे की बढ़ी मुश्किलें, मानहानि मामले में समन जारी

मल्लिकार्जुन खड़गे की बढ़ी मुश्किलें, मानहानि मामले में समन जारी
X
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में पूर्ण बहुमत की सरकार आने के बाद कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर दौड़ रही है। वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नई मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। पंजाब के संगरूर कोर्ट ने मानहानि मामले में खड़गे को समन जारी कर 10 जुलाई को तलब किया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में पूर्ण बहुमत की सरकार आने के बाद कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर दौड़ रही है। वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) नई मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। खड़गे को पंजाब की संगरूर कोर्ट (Sangrur Court) ने समन जारी किया है। संघ से संबंध रखने वाली शाखा बजरंग दल की तुलना बैन किए हुए संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के साथ करने के लिए उनको तलब किया गया है।

किसने दायर की थी याचिका

हिंदू सुरक्षा परिषद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने पंजाब (Punjab) की संगरूर कोर्ट में याचिका दायर की थी। भारद्वाज ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी (Congress) ने बजरंग दल की तुलना देश विरोधी संगठनों से की है। इसके अलावा, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का भी वादा किया है। वहीं, मामले पर सीनियर डिवीजन जज रमनदीप कौर ने खड़गे को 10 जुलाई को संगरूर की अदालत में पेश होने के लिए कहा है।

घोषणा पत्र में कांग्रेस का दावा

कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के मद्देनजर घोषणा पत्र (Manifesto) जारी किया था। इसमें कहा गया था कि कांग्रेस पार्टी जाति या धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले लोगों और संगठनों के खिलाफ कानून के हिसाब से कार्रवाई करेंगे। घोषणा पत्र में कहा गया था कि कानून और संविधान पवित्र है और बजरंग दल व पीएफआई जैसे संगठन इसका उल्लंघन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे संगठनों पर बैन लगाया जाएगा।

Also Read: Karnataka: खड़गे लेंगे अगले CM पर फैसला, CLP बैठक में प्रस्ताव पारित

भाजपा इस मामले पर कांग्रेस पर हुई थी हमलावर

बजरंग दल (Bajrang Dal) पर प्रतिबंध की घोषणा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। पीएम मोदी समेत तमाम केंद्रीय नेताओं ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा था। पीएम मोदी (PM Modi) ने रैली में कहा था कि कांग्रेस ने बजरंग बली के भक्तों को बंद करने का फैसला किया है। साथ ही, पीएम ने मतदाताओं से जय बजरंगबली का जाप करने और संस्कृति का दुरुपयोग करने वालों को सबक सिखाने का आग्रह किया था। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर ली है।

Tags

Next Story