पंजाब: पुलिस ने 2 संदिग्धों को पकड़ा, विस्फोटकों से भरी बोरी भी की जब्त

पंजाब: पुलिस ने 2 संदिग्धों को पकड़ा, विस्फोटकों से भरी बोरी भी की जब्त
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करनाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी हमले की साजिश रच रहे 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

हाल ही में हरियाणा (Haryana) के करनाल में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई के दौरान चार आतंकियों को पकड़ा था। लेकिन रविवार को पंजाब की तरनतारन पुलिस ने दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इसमें भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करनाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी हमले की साजिश रच रहे 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। चारों आतंकियों को पाकिस्तान में छिपे बब्बर खालसा संगठन से जुड़े एक आतंकी से हथियार मिले हैं। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सिग्नल और वीआईपी ऐप के जरिए आतंकी लगातार बात कर रहे थे।

पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि संदिग्धों के पास विस्फोटकों से भरी एक बोरी भी थी। जिसे बरामद कर लिया गया है। आरडीएक्स के तार करनाल में पकड़े गए चारों आतंकियों से जुड़ होने की आशंका है। तरनतारन की पुलिस इन सभी आतंकवादियों को कभी भी प्रोडक्शन वारंट पर ला सकती है। फिलहाल गिरफ्तार किया गया कथित आतंकी हरियाणा के करनाल जिले की पुलिस की हिरासत में है। आरोपियों को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Tags

Next Story