Punjab Terror Attack: पंजाब में चुनाव से पहले टला आतंकी हमला, इतने किलोग्राम RDX बरामद

Punjab Terror Attack: पंजाब में चुनाव से पहले टला आतंकी हमला, इतने किलोग्राम RDX बरामद
X
पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव से पहले और गणतंत्र दिवस से ठीक पहले एक आतंकी हमले (Terror Attack) की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।

पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव से पहले और गणतंत्र दिवस से ठीक पहले एक आतंकी हमले (Terror Attack) की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। पुलिस (Punjab Police) ने जानकारी देते हुए बताया कि 3.79 किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के गुरदासपुर के गाजीकोट गांव के एक शख्स से हथियार और बम बरामद किए गए हैं। बीते दिन पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर मलकीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। हथियारों का जखीरा मिला है। पुलिस ने बताया कि 40 मिमी अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, दो 40 मिमी कंपैटिबल ग्रेनेड, 3.79 किलोग्राम आरडीएक्स और 9 डेटोनेटर समेत अन्य आईईडी उपकरण मिले हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसके पीछे मलकीत सिंह समेत उसके सहयोगियों के खिलाफ भी कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब पुलिस महानिरीक्षक मोहनीश चावला ने कहा कि ये हथियार वीवीआईपी सुरक्षा के लिए भी हानिकारक थे। गुरदासपुर के ग्राम गाजीकोट निवासी मलकीत सिंह ने कई खुलासे किए हैं।

आगे कहा कि अब तक की जांच में पता चला है कि दोषी मलकीत सिंह सुख घूमन के सीधे संपर्क में था। अगले महीने 20 फरवरी मतदान होना है। यहां 117 सीटों पर वोटिंग होगी। पंजाब के साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इन पांच राज्यों में चुनाव 7 चरणों में होंगे, जिसमें यूपी में 7 चरणऔर मणिपुर में दो चरण और बाकी राज्यों में एक चरण में ही चुनाव होंगे।

Tags

Next Story