पंजाब और पश्चिम बंगाल सीएम ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कहा राज्यों को लेने दिया जाए परीक्षाओं का निर्णय

पंजाब और पश्चिम बंगाल सीएम ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कहा राज्यों को लेने दिया जाए परीक्षाओं का निर्णय
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद पंजाब और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि HRD Ministry और UGC के निर्णय पर दोबारा सोचने की जरूरत है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद पंजाब और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि HRD Ministry और UGC के निर्णय पर दोबारा सोचने की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि यूजीसी के पहले के गाइडलाइन को ही लागू किया जाए, जिसमें परीक्षाओं का निर्णय राज्यों को लेने के लिए कहा गया था।

पंजाब सीएम ने लिखा पत्र

पंजाह सीएम ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा कि वो मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूजीसी को अपना निर्णय वापस लेने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में सितंबर तक परीक्षाएं कराना मुश्किल लग रहा है। उन्होंने कहा कि यूजीसी को अपनी पहली गाइडलाइन को ही लागू करना चाहिए और परीक्षाओं का निर्णय राज्यों को लेने देना चाहिए।

ममता बनर्जी ने भी लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपील की है कि परीक्षाओं का निर्णय राज्यों को ही लेने दिया जाए। उन्होंने कहा है कि यूजीसी की पहली गाइडलाइन सही थी। कोरोना का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सितंबर में परीक्षाएं कराना बहुत मुश्किल लग रहा है। इसलिए यूजीसी को तत्काल अपने निर्णय पर विचार करने की आवश्यकता है।


Tags

Next Story