पंजाब और पश्चिम बंगाल सीएम ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कहा राज्यों को लेने दिया जाए परीक्षाओं का निर्णय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद पंजाब और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि HRD Ministry और UGC के निर्णय पर दोबारा सोचने की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि यूजीसी के पहले के गाइडलाइन को ही लागू किया जाए, जिसमें परीक्षाओं का निर्णय राज्यों को लेने के लिए कहा गया था।
पंजाब सीएम ने लिखा पत्र
पंजाह सीएम ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा कि वो मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूजीसी को अपना निर्णय वापस लेने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में सितंबर तक परीक्षाएं कराना मुश्किल लग रहा है। उन्होंने कहा कि यूजीसी को अपनी पहली गाइडलाइन को ही लागू करना चाहिए और परीक्षाओं का निर्णय राज्यों को लेने देना चाहिए।
Have written to urge PM Modi Ji to advise HRD Ministry & UGC to reconsider its decision to conduct mandatory exams for terminal classes in view of increasing #COVID9 cases. Rather UGC should go by its earlier guidelines of April 29 to let states decide on the issue: Punjab CM pic.twitter.com/p5e2vUPFc9
— ANI (@ANI) July 11, 2020
ममता बनर्जी ने भी लिखा पत्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपील की है कि परीक्षाओं का निर्णय राज्यों को ही लेने दिया जाए। उन्होंने कहा है कि यूजीसी की पहली गाइडलाइन सही थी। कोरोना का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सितंबर में परीक्षाएं कराना बहुत मुश्किल लग रहा है। इसलिए यूजीसी को तत्काल अपने निर्णय पर विचार करने की आवश्यकता है।
West Bengal CM Mamata Banerjee writes to PM Modi on revised guidelines issued by MHRD & UGC with regard to conducting the terminal examinations in colleges & universities, requesting PM to get the matter re-examined immediately and restore earlier advisory of UGC. pic.twitter.com/PeTjNOxa4W
— ANI (@ANI) July 11, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS