मूसेवाला की हत्याकांड में पुलिस ने किए कई खुलासे, राजस्थान से आई थी घटना में शामिल बुलेरो कार

मूसेवाला की हत्याकांड में पुलिस ने किए कई खुलासे, राजस्थान से आई थी घटना में शामिल बुलेरो कार
X
बताया जा रहा है कि हत्या में इस्तेमाल गाड़ी राजस्थान के सीकर से मंगवाई गई थी। इस गाड़ी को हनुमानगढ़ होते हुए पंजाब लाया गया था। कार से आरोपी पंजाब पहुंचे थे।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Punjabi singer Sidhu Moosewala murdered) के बाद पुलिस (Police) लगातार नए खुलासे कर रही है। हत्याकांड में कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या में इस्तेमाल गाड़ी राजस्थान के सीकर से मंगवाई गई थी। इस गाड़ी को हनुमानगढ़ होते हुए पंजाब लाया गया था। कार से आरोपी पंजाब पहुंचे थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की जांच अब इसी दिशा में आगे बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले हरियाणा के फतेहाबाद और पंजाब के सरदुलगढ़ के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप की हैं। पेट्रोल पंप पर खड़े नजर आ रहे हैं संदिग्ध, बोलेरो में तेल भरवाया था। पुलिस को शक है कि यह वही बोलेरो है, जिसका इस्तेमाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दौरान किया गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में पंजाब पुलिस ने देर रात हरियाणा के फतेहाबाद में छापेमारी की थी। इस दौरान 2 आरोपियों पवन और नसीब खान को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले पुलिस ने राजस्थान के सरदारशहर और सीकर में छापेमारी की थी। पुलिस ने बताया कि बोलेरो कार सीकर का है। वहीं पुलिस की पड़ताल में पता चला कि घटना के बाद आरोपी गन प्वाइंट पर एक ऑल्टो कार छीन कर फरार गए थे।

हालांकि, अभी हाल ही में ऑल्टो कार भी पंजाब पुलिस ने बरामद की थी। कार सड़क के नीचे सुनसान इलाके में मिली और बदमाशों ने कार की नंबर प्लेट निकाल दी थी। जो कार के अंदर से बरामद हुई है। वहीं बीते दिनों पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड से 6 संदिग्धों को पकड़ा था। जिसमें से एक को कोर्ट में पेश कर 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं अभी इस मामले में राजस्थान तक जांच और नेपाल तक आरोपियों के भागने की खबरें आ रही हैं।

Tags

Next Story