पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, मां ने बनाए बाल तो पिता ने पहनाई पगड़ी

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) की हत्या के बाद मंगलवार को पूरे रिति रिवाज के साथ उनके पैतृक गांव में भारी भीड़ के बीच अंतिम संस्कार हुआ। उनका पैतृक गांव मूसा जिले में है। अंतिम संस्कार के दौरान पिता ने पगड़ी उतारी और साथ ही सामने आई तस्वीरों में उनके फैंस की भीड़ उनकी फैन फॉलोइंग को बताती है। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।
सिद्धू मूसेवाला को अंतिम यात्रा पर ले जाने से पहले लाल पगड़ी पहनाई गई है। उनकी मां ने उनके बाल बनाए। अंतिम यात्रा के दौरान मूसेवाला के प्रशंसकों ने सिद्धू मूसेवाला अमर रहे के नारे भी लगाए। सिद्धू मूसेवाला के अंतिम दर्शन के दौरान उनके पिता बलकौर सिंह फूट-फूट कर रो पड़े। लोगों के लिए उन्हें दिलासा देना भी बहुत मुश्किल था।
#WATCH | A huge crowd joins the funeral procession of singer Sidhu Moose Wala in Punjab's Mansa.
— ANI (@ANI) May 31, 2022
The last rites of the singer will be performed today. pic.twitter.com/LHkvjrUyVz
बलकौर सिंह ने अपनी पगड़ी उतार दी और अपने बेटे की मौत के लिए न्याय की गुहार लगाई। गौरतलब है कि बीते रविवार को पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव के पास सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद हुई। कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। पुलिस ने इस घटना से जुड़े करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है साथ ही लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS