उत्तराखंड में 35 किलोमीटर तक उलटी दिशा में दौड़ी जनशताब्दी ट्रेन, वीडियो वायरल

दिल्ली से उत्तराखंड के टनकपुर के लिए निकली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस गंतव्य स्टेशन से कुछ दूरी पहले ही खटीमा के पास अचानक ब्रेक लगाए जाने से उलटी दिशा में दौड़ने लगी। लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। तेज गति में ट्रेन को उलटी दिशा में दौड़ते देख यात्रियों के बीच भी अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी भी सकते में आ गए। यह अंदेशा परेशान करने लगा कि अगर ट्रेन पटरी से उलट गई तो जान माल का भारी नुकसान हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे अधिकारियों और ट्रेन में सवार यात्रियों व उनका इंतजार कर रहे परिजनों ने उस वक्त राहत की सांस ली, जब लगभग 35 किलोमीटर उल्टी दिशा में दौड़ने के बाद यह ट्रेन खुद ही रूक गई। रेलवे ने ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड को सस्पेंड कर दिया है।
नॉर्थ इस्टर्न रेलवे ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, "17.03.2021 को खटीमा-टनकपुर सेक्शन के बीच मवेशी के कारण एक घटना घटी। ट्रेन खटीमा यार्ड से थोड़ी ही दूर सुरक्षित रूप से रुक गई। कोई भी कोच पटरी से नहीं उतरा और सभी यात्रियों को सुरक्षित टनकपुर पहुंचाया गया। लोको पायलट और गार्ड को निलंबित कर दिया गया है।' उधर, कुछ यात्रियों और लोगों ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
घटना के पीछे की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर कुछ मवेशियों को देखा। ऐसे में लोको पायलट ने ट्रेन की ब्रेक लगा दी। इस दौरान ट्रेन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद ट्रेन ने उलटी दिशा में दौड़ना शुरू कर दिया। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने भी ब्रेक लगाने के प्रयास किए, लेकिन ट्रेन दौड़ती रही। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिन यात्रियों ने फोन पर अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी, वो भी सकते में आ गए। बहरहाल, ट्रेन के सुरक्षित रुक जाने से सभी ने राहत की सांस ली। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS