Pushkar Singh Dhami: ABVP से राजनीतिक करियर की शुरुआत कर मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे पुष्कर धामी, संघ से लेकर इन दिग्गज नेताओं के माने जाते हैं करीबी

Pushkar Singh Dhami: ABVP से राजनीतिक करियर की शुरुआत कर मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे पुष्कर धामी, संघ से लेकर इन दिग्गज नेताओं के माने जाते हैं करीबी
X
Pushkar Singh Dhami: पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के 24 घंटे के अंदर ही बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का नया सीएम बना दिया है। आइए जानते हैं उनका राजनीतिक करियर...

Pushkar Singh Dhami: पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के 24 घंटे के अंदर ही उत्तराखंड के नए सीएम का ऐलान कर दिया गया है। देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी मामलों के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में विधायक पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान किया गया है। धामी खटीमा से विधायक हैं। 4 महीने में उत्तराखंड को तीसरा मुख्यमंत्री मिला है।

पिथौरागढ़ से है खास संबंध

45 साल के पुष्कर सिंह धामी के आरएसएस से अच्छे संबंध बताए जाते हैं और उन्हें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है। साथ ही भगत सिंह कोश्यारी से भी मजबूत संबंध हैं। अगर उनके राजनीतिक करियर की बात करें, तो वह 16 सितंबर 1975 को पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में जन्मे। धामी पर सेना का प्रभाव रहा क्योंकि पिता आर्मी से थे। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बीजेपी की छात्र इकाई ABVP से की थी लखनऊ में पढ़ाई के दौरान।


एवीबीपी से की राजनीतिक करियर की शुरूआत

साल 1990 से लेकर 1999 तक जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई पदों पर काम किया। धामी एवीबीपी के प्रदेश मंत्री भी रह चुके हैं। साल 2002 में पहली बार उत्तराखंड सीएम कोश्यारी के साथ सलाहाकार के रूप में भी काम कर चुके हैं। पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के करीबी और निर्विवाद नेता हैं। दो बार खटीमा से विधायक रह चुके हैं। तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार शाम को अपना इस्तीफा दे दिया था। क्योंकि राज्य में कोविड-19 के कारण उपचुनाव नहीं हो सके।

Tags

Next Story