Raghav and Parineeti Wedding: राघव-परी 7 फेरे लेकर बने जीवनसाथी, देखिये फोटोज

Raghav and Parineeti Wedding: राघव-परी 7 फेरे लेकर बने जीवनसाथी, देखिये फोटोज
X
Raghav and Parineeti Wedding Live Updates: राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सात फेरे लेकर जीवनसाथी बन गए हैं। परिणीति चोेपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज शादी की फोटोज शेयर की हैं। पढ़िये कैसी रही शाही शादी...

Raghav and Parineeti Wedding: आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा और बालीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा रविवार को शादी के बंधन में बंध गए। उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की सभी रस्में निभाई गई थीं। दोपहर एक बजे राघव की सेहराबंदी हुई, वहीं दोपहर तीन बजे राघव चड्ढा बारात लेकर पहुंचे। खास बात है कि बारात भी ताज लेक पैलेस से लीला पैलेस तक बोट के जरिये पहुंची। बारात पहुंचने के बाद लीला पैलेस का परिसर ढोल नगाड़ों की आवाज से गूंज उठा। परिणीति के फैंस इस शादी शादी की वीडियो और फोटो देखने को लालयित थे, लेकिन निजी कारणों के चलते किसी को भी फोटो खींचने की अनुमति नहीं दी गई थी। लेकिन, आज परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ फोटो शेयर की हैं।

सात फेरे लेकर पवित्र बंधन में बंधे राघव-परिणीति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने रविवार को सात फेरे लेकर शादी के पवित्र रिश्ते में बंध गए। सभी फेरे की फोटो देखने को बेताब थे, लेकिन सिक्योरिटी की वजह से रविवार को एक भी फोटो सामने नहीं आ पाई। यही नहीं, शादी में गेस्ट भी फोटो न खीच सकें, इसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई थी। इसके लिए फोन पर नीली रंग की टेप लगाई गई थी ताकि अगर कोई फोटो ले तो चेकिंग के दौरान पता चल जाए कि किस फोन से फोटो खींची गई है। हालांकि सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से बताया जा रहा था कि जल्द ही तस्वीरें और वीडियो सबके साथ साझा किए जाएंगे। अब एक दिन बाद परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की हैं। साथ ही, शादी का वीडियो भी जल्द सामने आने की उम्मीद है।

लड़कीवालों की तरफ से ये स्टार शादी में शामिल हुए

परिणीति चोपड़ा यानी लड़कीवालों की तरफ से कई स्टार्स उदयपुर पहुंचे हैं। परिणीति चोपड़ा की दोस्तों में शुमार टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शामिल हुई हैं। इसके अलावा परिणीति की पोशाक डिजाइन करने वाले फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी लड़कीवालों की तरफ से शादी में शरीक हुए हैं।

लड़केवालों की तरह से ये नेता हुए शामिल

परिणीति और राघव की खुशियों में शुमार होने के लिए कई राजनेता भी पहुंचे हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान कल यानी शनिवार को ही उदयपुर पहुंच गए थे। इसके अलावा आज राघव चड्ढा के राजनीतिक सहयोगी क्रिकेटर हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ पहुंचे। आदित्य ठाकरे भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

Tags

Next Story