राहुल गांधी बोले- राशन कार्ड धारकों को राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा, बीजेपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

राहुल गांधी बोले- राशन कार्ड धारकों को राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा, बीजेपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
X
राहुल गांधी ने कहा कि तिरंगा हमारा अभिमान है, ये हर दिल में बसता है। राष्ट्रवाद कभी बेचा नहीं जा सकता।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को आरोप लगाया कि राशन कार्ड धारकों (ration card holders) को दुकानदारों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज (national flag) खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। साथ ही राहुल गांधी ने भाजपा (BJP) पर "राष्ट्रवाद" बेचने और गरीबों के स्वाभिमान को चोट पहुंचाने का आरोप भी लगाया है।

हिंदी में एक फेसबुक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि तिरंगा हमारा अभिमान है, ये हर दिल में बसता है। राष्ट्रवाद कभी बेचा नहीं जा सकता, ये बहुत ही शर्मनाक है कि राशन देने के बदले गरीबों से तिरंगे के नाम पर जबरन 20 रूपए की वसूली की जा रही है। भाजपा सरकार तिरंगे के साथ-साथ हमारे देश के गरीबों के आत्मसम्मान पर भी प्रहार कर रही है।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न गरीबों पर बोझ बन जाए तो यह दुर्भाग्यपूर्ण

वहीं इससे पहले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी आरोप लगाया था कि राशन कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए एक शर्त के रूप में राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न गरीबों पर बोझ बन जाए तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा। वरुण गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट करते हुए कहा कि गरीबों को 'तिरंगे' के लिए भुगतान करने और उन्हें उनके भोजन से वंचित करने के लिए मजबूर करना 'शर्मनाक' है। तिरंगा' हर भारतीय के दिल में रहता है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने अपने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के तहत 13-15 अगस्त के दौरान लोगों से अपने घरों से राष्ट्रीय ध्वज फहराने या प्रदर्शित करने का आग्रह किया है। भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को बड़ी कामयाबी दिलाने के लिए अभियान चला रही है।

Tags

Next Story