आइटम वाले बयान से नाराज हुए राहुल गांधी, कमलनाथ बोले - मैं नहीं मांगूंगा माफी

आइटम वाले बयान से नाराज हुए राहुल गांधी, कमलनाथ बोले - मैं नहीं मांगूंगा माफी
X
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आइटम वाले बयान से सियासी हलचल बढ़ गई है। वहीं राहुल गांधी भी कमलनाथ से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद कमलनाथ ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आइटम वाले बयान से सियासी हलचल बढ़ गई है। वहीं राहुल गांधी भी कमलनाथ से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद कमलनाथ ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है।

ये उनके विचार

कमलनाथ के द्वारा इमरती देवी को आइटम कहे जाने की बात पर राहुल गांधी नाराज हो गए हैं। हालांकि कमलनाथ अब भी माफी मांगने के लिए तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि ये राहुल गांधी के व्यक्तिगत विचार हैं। इस मामले में मैं पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं कि ये बातें किस संदर्भ में कही गई थी। मैंने किसी का अपमान नहीं किया है और इसलिए मैं माफी भी नहीं मांगूंगा।

राहुल गांधी ने जताई थी नाराजगी

राहुल गांधी ने कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि कमलनाथ जी मेरी पार्टी के हैं। लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे ऐसी भाषा पसंद नहीं है। मैं इस तरह की भाषा की को बढ़ावा नहीं दे सकता, चाहे ये किसी ने भी बोली हो। ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

इमरती देवी को बुलाया था आइटम

ग्वालियर की एक सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम कह दिया था। इसके बाद मध्यप्रदेश में सियासी बवाल मच गया। उन्होंने कहा था कि सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं. यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं, आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, 'यह क्या आइटम है।'


Tags

Next Story