राहुल गांधी ने की देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील, बोले- हमारे बीच ही है कोरोना

राहुल गांधी ने की देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील, बोले- हमारे बीच ही है कोरोना
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि अनलॉक हो रहा है लेकिन कोरोना वायरस हमारे बीच है और रहेगा। ऐसे में सुरक्षा नियमों का पालन करते रहें व जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएँ।

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर धीरे धीरे कम होता जा रहा है। देश में रिकवरी रेट भी 95 प्रतिशत से अधिक हो गया है। इसी बीच देश में कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से देश की जनता से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। साथ ही कहा है कि कोरोना हमारे बीच है, इसलिए सभी लोगों को वैक्सीन की डोज लेनी जरूरी है तभी हम सुरक्षित हो पाएंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि अनलॉक हो रहा है लेकिन कोरोना वायरस हमारे बीच है और रहेगा। ऐसे में सुरक्षा नियमों का पालन करते रहें व जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएँ। जब तक सब सुरक्षित नहीं होते, कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपना ख़्याल रखिए।जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्तमान समय में देश में कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, जम्मू, बिहार और दूसरे राज्यों ने भी राहतों की घोषणा की है। दिल्ली में 14 जून से बाजार, माल और शापिंग कांप्लेक्स पूरी तरह खुलने शुरू हो गए हैं। वहीं, रेस्टोरेंट व सैलून को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।

देश में आज आये 60 हजार से ज्यादा मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 60 हजार 471 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 हो गई है। जबकि बीते 24 घंटे में 2 हजार 726 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3 लाख 77 हजार 031 हो गई है।

वहीं एक दिन में 1 लाख 17 हजार 525 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9 लाख 13 हजार 378 है। इन सभी का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 95.64 प्रतिशत हो गया है।

Tags

Next Story