राहुल गांधी का तंज, बोले PM मोदी के लिए 8400 करोड़ का जहाज और जवानों को नॉन बुलेट प्रूफ ट्रक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से वीडियो पोस्ट करते हुए पूछा है कि ये कहां का न्याय है कि पीएम के लिए 8400 करोड़ रुपये खर्च कर आलीशान हवाई जहाज मंगाया जाय और जवानों को बिना बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेज दिया जाय। राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और पीएम के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?
राहुल गांधी के द्वारा जारी की गई वीडियो में एक ट्रक में जवान बैठे हैं, जोकि आपस में बात कर रहे हैं। ट्रक में बैठे जवानों में से एक जवान कहता है कि नॉन बुलेट प्रूफ गाड़ियों में भेजकर हमारी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जानकरी के लिए आपको बता दें कि राहुल गांधी लगातार चीन के साथ सीमा विवाद का मामला और जवानों को मिल रही सुविधाओं का मुद्दा उठा रहे हैं। राहुल गांधी ने हाल ही में अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किए था, पीएम मोदी ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज़ ख़रीदा... इतने में सियाचिन-लद्दाख़ सीमा पे तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था:
गरम कपड़े: 30,00,000, जैकेट, दस्ताने: 60,00,000..जूते: 67,20,000..ऑक्सिजन सिलेंडर: 16,80,000..PM को सिर्फ़ अपनी इमेज की चिंता है सैनिकों की नहीं..
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS