राहुल गांधी का राज्यसभा से विपक्षी सांसदों के निलंबित पर मोदी सरकार पर हमला, बोले लोकतंत्र को दबाया जा रहा

राहुल गांधी का राज्यसभा से विपक्षी सांसदों के निलंबित पर मोदी सरकार पर हमला, बोले लोकतंत्र को दबाया जा रहा
X
उन्होंने कहा कि आंख बंद करके किसानों से जुड़े काले कानून के पास कराया गया। सरकार के अंतहीन अहंकार ने पूरे देश के लिए आर्थिक संकट ला दिया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राज्यसभा से 8 विपक्षी सांसदों को निलंबित करने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी का कहना है, लोकतंत्र को दबाया जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, लोकतंत्र को दबाया जा रहा है।पहले सांसदों को शांत कराया गया फिर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आंख बंद करके किसानों से जुड़े काले कानून के पास कराया गया। सरकार के अंतहीन अहंकार ने पूरे देश के लिए आर्थिक संकट ला दिया है।

जानकारी के आपको बता दें, सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले भाजपा सांसदों ने रविवार को किसान बिल के विरोध में राज्यसभा में हंगामा करने वाले सदस्यों के खिलाफ शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद किसान बिल को लेकर राज्यसभा में हंगामा करने पर आठ विपक्षी सांसद निलंबित कर दिए गए हैं। जिनमें डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव और डोला सेन का नाम शामिल है।

आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने कृषि बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने इन कृषि बिल को किसानों के लिए मौत का फरमान बताया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर लिखा था, जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है। राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।

Tags

Next Story