राहुल गांधी बोले अचानक लॉकडाउन मृत्युदंड जैसा, 21 दिन में कोरोना खत्म करने का था वादा, कर दिए करोड़ों रोजगार खत्म

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया है। साथ ही राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ। वादा था 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का, लेकिन ख़त्म किए करोड़ों रोज़गार और छोटे उद्योग। मोदी जी का जनविरोधी 'डिज़ास्टर प्लान' जानने के लिए ये वीडियो देखें।
राहुल गांधी ने वीडियो में कह रहे हैं कोरोना के नाम पर सरकार ने जो किया वह असंगठित क्षेत्र पर तीसरा आक्रमण था। गरीब लोग, छोटे और मध्यम व्यापार के लोग रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। जब आपने बिना कोई नोटिस के लॉकडाउन किया। आपने इनके ऊपर आक्रमण किया। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 21 दिन की लड़ाई होगी। असंगठित क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी 21 दिन में ही टूट गई।
अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 9, 2020
वादा था 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का, लेकिन ख़त्म किए करोड़ों रोज़गार और छोटे उद्योग।
मोदी जी का जनविरोधी 'डिज़ास्टर प्लान' जानने के लिए ये वीडियो देखें। pic.twitter.com/VWJQ3xAqmG
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि देश में लॉकडाउन के बाद खोलने का समय आया। कांग्रेस ने एक बार नहीं कई बार केंद्र को मोदी सरकार से कहा, गरीबों की मदद करनी ही पड़ेगी। न्याय योजना जैसी योजना लागू करनी पड़ेगी, बैंक अकाउंट में सीधा पैसा डालना पड़ेगा। लेकिन, मोदी सरकार ने ऐसा नहीं किया है। राहुल गांधी ने यह भी कहा, हमने केंद्र सरकार से कहा कि लघु, मध्यम उद्योग के लिए आप एक पैकेज तैयार कीजिए। बिना इस पैसे के यह नहीं बचेंगे। मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है। उल्टा सरकार ने 15 से 20 सबसे अमीर लोगों का लाखों करोड़ रुपये टैक्स माफ कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS