राहुल गांधी वीडियो संदेश में बोले- चीन ने देश की जमीन पर किया कब्जा, इसे छिपाना राष्ट्र-विरोधी, खोलता है मेरा खून

राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर एलएसी विभाग को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अकाउंट से ट्वीट कर देश के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है। राहुल गांधी ने केंद्र के मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। सच्चाई को छिपाना और उन्हें इसे लेने की इजाज़त देना देश विरोधी है। इसे लोगों के ध्यान में लाना देशभक्ति है।
वीडियो संदेश में कहते हुए सुना जा सकता है कि एक भारतीय होने के नाते मेरी पहली प्राथमिकता देश और इसकी जनता है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन लोगों के बात पर अपका क्या ख्याल है? जो कहते हैं, पीएम से चीन पर आपके सवाल भारत को कमजोर करते हैं। गांधी ने इस सवाल पर जवाब देते नहीं कहा, अब यह एक दम साफ है कि चीन हमारे इलाके में घुस गया है। यह बात मुझे बहुत परेशान करती है। इससे मेरा खून खौलने लगता है कि कैसे एक दूसरा देश हमारे इलाके में घुस आया?
The Chinese have occupied Indian land.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 27, 2020
Hiding the truth and allowing them to take it is anti-national.
Bringing it to people's attention is patriotic. pic.twitter.com/H37UZaFk1x
राहुल गांधी बोले मैं झूठ नहीं बोलने वाला
राहुल गांधी यह भी कहा कि अब आप एक राजनीतिज्ञ के तौर पर चाहते हैं कि मैं चुप रहूं। चुप रहने के साथ अपने देश के लोगों से झूठ बोलूं। जबकि मैं निश्चित रूप से जान गया हूं, मैंने उपग्रह की तस्वीरें देखी हैं। मैंने पूर्व सैन्यकर्मियों से भी बात की है। यदि आप चाहते हैं कि झूठ बोलूं कि चीनी इस देश में नहीं घुसे हैं, मैं झूठ नहीं बोलने वाला हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS