RBI की रिपोर्ट पर राहुल गांधी की पीएम मोदी को नसीहत, बोले- गरीबों की मदद करें

RBI की रिपोर्ट पर राहुल गांधी की पीएम मोदी को नसीहत, बोले- गरीबों की मदद करें
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरबीआई के इसी बात का हवाला देते हुए एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी का कहना है, जिस खतरे से मैं कई महीनों से आगाह कर रहा था।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की रिपोर्ट पर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को नसीहत दी है। आरबीआई के द्वारा हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में खपत को गंभीर झटका लगा है। गरीब लोगों को महामारी और लॉकडाउन की वजह से बहुत नुकसान पहुंचा है। ऐसे में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में बहुत समय लग जाएगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरबीआई के इसी बात का हवाला देते हुए एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी का कहना है, जिस खतरे से मैं कई महीनों से आगाह कर रहा था, उसे अब आरबीआई ने भी मान लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए एक अखबार की कटिंग को भी साझा करते हुए रिपोर्ट का हवाला दिया।

राहुल गांधी ने लिखा कि जिस चीज के लिए मैं महीनों से चेतावनी दे रहा था उसे आरबीआई ने भी कंफर्म कर दिया है। अब केंद्र को मोदी सरकार को चाहिए को वो अधिक खर्च करें, न कि अधिक कर्ज दे। सरकार गरीबों को पैसे दे, ना कि उद्योगपतियों के टैक्स में कटौती करे। खपत से देश अर्थव्यवस्था को दोबारा चालू कराइए। उन्होंने यह भी कहा, मीडिया के माध्यम से गरीबों को सहायता नहीं मिलेगी। न ही आर्थिक आपदा समाप्त होगी।

Tags

Next Story