राहुल गांधी पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर बोले वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज

राहुल गांधी पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर बोले वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज
X
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही राहुल गांधी ने पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी।शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना। वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी का आज इलाज के दौरान निधन हो गया है। पत्रकार को 20 जुलाई को विजय नगर इलाके में अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी थी। इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पत्रकार विक्रम जोशी के भांजे सारा ने बतायन की मामला हमारी बहन के ऊपर है। कमल-उद-दीन के बेटे सहित कुछ लड़के मेरी बहन को बहुत कमेंट करते थे।जिस दिन घटना घटी उस दिन मेरी बहन का जन्मदिन था। मेरे मामा उसे लेकर घर आ रहे थे। कमल-उद-दीन के बेटे ने मेरे मामा के सिर पर रॉड मारी और फिर गोली मारी। हम इंसाफ चाहते हैं।

Tags

Next Story