गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, ट्विटर पर शेयर किए 10 देशों के आंकड़े

गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, ट्विटर पर शेयर किए 10 देशों के आंकड़े
X
ंग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर गिरती अर्थव्यवस्था और कोरोना को लेकर हमला बोला ह

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर गिरती अर्थव्यवस्था और कोरोना को लेकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को गिरते हुए 10 देशों का आंकड़ा साझा किया है। जिसमें उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था और गुणों को लेकर पैक्ट दिए हैं इसमें भारत की स्थिति बहुत ही चिंताजनक दिखाई दे रही है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि एक अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से कैसे नष्ट किया जाए और वास्तव में अधिक से अधिक लोगों को संक्रमित किया जाए। यह दिखाते हुए डेटा अपलोड किया है।



उन्होंने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि बांग्लादेश, वियतनाम, पाकिस्तान और अफगानिस्तान केवल अर्थव्यवस्था के साथ ही नहीं, बल्कि कोरोना के साथ भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था और महामारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया हो।

भारत में कोरोना का आतंक

भारत में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से कमी हो रही है। भारत में प्रतिदिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है और कोरोना को मात देने वालों को संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। यही वजह है कि देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब करीब 7 लाख 72 हजार रह गयी है। बीते 24 घण्टे में देश में कोरोना वायरस के 55 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किया गए हैं।

जबकि, एक दिन में 579 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 55,722 नए मामले आये हैं। वहीं 579 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 75,50,273 हो गयी है।

जिनमें 7,72,055 मामले एक्टिव हैं। जबकि, 66,33,308 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं। वहीं एक दिन में 66,339 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, कोरोना के चलते अब तक देश में 1,14,610 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story