देश में बढ़ रही तानाशाही... लोकतंत्र की हो रही हत्या, महंगाई को लेकर केंद्र पर हमलावर हुए राहुल गांधी

देश में बढ़ रही तानाशाही... लोकतंत्र की हो रही हत्या, महंगाई को लेकर केंद्र पर हमलावर हुए राहुल गांधी
X
देशभर में लगातार बढ़ रही महंगाई (ever-increasing inflation) के खिलाफ कांग्रेस (Congress) ने मोर्चा खोल रखा है।

देशभर में लगातार बढ़ रही महंगाई (Increasing Inflation) के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है, रोजमर्रा के समानों के दाम बढ़ने से आम जनता की खाली जेब पर और अधिक दबाव बढ़ रहा है। यही कारण है कि कांग्रेस (Congress) ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। एक तरफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, वहीं आज राहुल गांधी महंगाई के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। पार्टी का यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगा, कांग्रेस कार्यकर्ता और वर्किंग कमेटी के लोग यहां से मार्च करते हुए बाहर निकलेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस के सांसद 11 बजे संसद भवन में महंगाई का मुद्दा उठाने वाले हैं।

नयी दिल्ली में पुलिस ने लागू की धारा 144

बता दें कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति से भी मुलाकात का समय मांगा था, जो कि अब तक नहीं मिल पाया है। वहीं कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने जंतर-मंतर को छोड़कर पूरी नयी दिल्ली में धारा 144 (Section 144) लागू कर दी है। ध्यान दें कि धारा 144 के चलते प्रोटेस्ट की इजाजत नहीं दी गयी है, ऐसे में अगर कानून का उल्लंघन किया जाता है तो पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। नयी दिल्ली के डीसीपी ने इस बात की जानकारी 2 बार लेटर लिखकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल को दी है। साथ ही साथ कानून का उल्लंघन ना करने की चेतावनी भी दी गयी है। प्रोटेस्ट के चलते दिल्ली पुलिस ने पीएम आवास और अन्य वीवीआईपी लोगों के घरों की सुरक्षा कड़ी कर दी है।

राहुल गांधी ने साधा केंद्र पर निशाना

कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा देश में तानाशाही बढ़ रही है, संसद में हमें बोलने नहीं दिया जाता है। लोकतंत्र समाप्त हो रहा है। संविधान की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं। राहुल ने कहा कि हम संसद में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बहस करना चाहते हैं, लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस और राहुल गांधी केंद्र सरकार पर ईडी का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाती रही है। गुरुवार को राहुल गांधी ने कहा था कि हम पीएम मोदी से नहीं डरते हैं। उनको जो करना है, वो कर लें, वो सोचते हैं कि दबाव बनाकर हमें चुप किया जा सकता है, लेकिन हम चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। देश के भाईचारे को बनाये रखने के लिए हम काम करते रहेंगे और अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

Tags

Next Story