राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले किसानों के लिए मौत का फरमान है नया कानून, मर चुका है लोकतंत्र

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गए कृषि विधेयक भले ही संसद में पारित होकर कानून का रूप ले चुके हों। लेकिन, इनके खिलाफ राजनीतिक दलों और किसानों का गुस्सा अभी भी जारी है। इसके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।राहुल गांधी का कहना है, नए कृषि कानून किसानों के लिए मौत का फरमान है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि कृषि कानून हमारे किसानों के लिए मौत का फरमान है। उनकी आवाज को संसद और बाहर दबाया जा रहा है। यह इस बात का प्रमाण है कि भारत में लोकतंत्र मर चुका है।
The agriculture laws are a death sentence to our farmers. Their voice is crushed in Parliament and outside.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2020
Here is proof that democracy in India is dead. pic.twitter.com/MC4BIFtZiA
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट को भी साझा किया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि विपक्ष के द्वारा सीट पर खड़े होकर डिविजन की मांग किए जाने के बाद भी उपसभापति हरिवंश ने इसके लिए आदेश नहीं दिया। साथ ही बिना डिविजन के ध्वनि मत से कृषि बिल पास करवा दिया।
वहीं, कृषि बिल को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका विरोध जारी है। आज दिल्ली, पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक में किसान फिर सड़कों पर उतरे हैं। दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजपथ में एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है। इस मामले के संबंध में पुलिस ने पंजाब के पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS