राहुल गांधी ने बीजेपी-RSS को कहा अपना गुरु, बताया भारत जोड़ो यात्रा का फ्यूचर प्लान

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अब तक कामयाब रही इसे उम्मीद से ज्यादा उपलब्धि मिली है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश में बढ़ रही नफरत, डर और हिंसा के खिलाफ है। ये यात्रा देश की आवाज है। इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस और बीजेपी के नेताओं को धन्यवाद भी दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि जितना वो आक्रमण करते हैं, उतना ही हमें सुधार करने का मौका मिलता है। मैं चाहता हूं कि वो थोड़ा और अग्रेसिविली अटैक करें तो इससे कांग्रेस पार्टी और मुझे फायदा होगा। राहुल गांधी ने कहा कि एक प्रकार से मैं उनको अपना गुरु मानता हूं, क्योंकि वह हमें रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी एकता के सवाल पर कहा कि विपक्ष के सभी नेता हमारे साथ हैं, इसमें कोई शक नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए दरवाजे खुले हैं किसी के लिए भी कोई रोक नहीं है। वहीं इस यात्रा में अखिलेश यादव और मायावती को लेकर पूछे गए एक सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर मोहब्बत का हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं और विचारधारा के बीच कोई जुड़ाव है, तो लोग जरूर शामिल होंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि हमें प्लानिंग करनी है कि आगे क्या करेंगे। मैंने उनको जवाब दिया कि ये जो यात्रा है, वो कुछ बताने की कोशिश कर रही है। अगर हम उसकी आवाज सुने बिना कुछ और करना शुरू कर दें तो हिंदुस्तान की आवाज का अपमान होगा। वहीं, राहुल गांधी ने टी शर्ट को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि मैं सर्दी से नहीं डरता। मुझे ठंड नहीं लग रही, जब ठंड लगेगी तब स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS