Rahul Gandhi Citizenship Case : जानें क्या है राहुल गांधी नागरिकता मामला

Rahul Gandhi Citizenship Case : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नागरिकता को लेकर एक बार फिर से राजनितीक गलियारों में बहस छिड़ गई है। कई नेताओं ने उन पर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक (Rahul Gandhi Citizenship) थे और उनका ब्रिटेन में कारोबार भी था। लेकिन इस चुनाव में वे नामांकन के दौरान इन सभी बातों को दबाए रखा। नेताओं ने आरोप लगाया है कि अगर वे वहां पर कंपनी चला रहे थे तो जरुर कुछ न कुछ मुनाफा कमाए होंगे लेकिन वे इसकी जानकारी चुनाव आयोग को नहीं दिए।
डिग्री और नाम पर भी उठे सवाल
बीजेपी (BJP) की ओर से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा था कि गांधी 2004 में सांसद बने थे, वर्ष 2005 में ब्रिटिश पंजीकरण कार्यालय द्वारा जारी एक कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के दस्तावेजों के अनुसार गांधी ब्रिटिश नागरिक थे। नरसिंह राव ने कहा था कि एक सांसद रहते हुए राहुल गांधी कैसे ब्रिटिश नागरिक रह सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा था कि यदि यह सच है तो उन्होंने 1955 के नागरिकता कानून का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय का एक सर्टिफिकेट भी चर्चाओं में है जिसमें 'राउल विंची' नाम लिखा है।
राहुल गांधी को सच बताना चाहिए कि क्या वह भारत में राहुल गांधी हैं और ब्रिटेन में राउल विंची। वह यह जानकारी भी दें कि क्या उनके पास अन्य कितने देशों की नागरिकता है और क्या वह अलग- अलग देशों में अलग-अलग नामों से हैं।
सुब्रहण्यम स्वामी ने मांगा था गृहमंत्रालय से जवाब
भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद डॉ. सुब्रमण्यन स्वामी ने गृहमंत्रालय को पत्र लिखकर उनकी नागरिकता से जुड़े कुछ सवालों का जवाब मांगा है। स्वामी ने राहुल पर आरोप लगाया है कि 2003 में ब्रिटेन में बैकऑप्स लिमिटेड नामक कंपनी का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इस कंपनी का पता 51 साउथगेट स्ट्रीट, विंचेस्टर, हैंपशायर एसओ 239 ईएच है और राहुल गांधी इस कंपनी में बतौर निदेशक व सचिव के रुप में कार्यरत थे।
स्वामी ने यह भी दावा किया है कि कंपनी के 10-10-2005 से 31-10-2006 के बीच फाइल किए गए वार्षिक रिटर्न में राहुल की जन्मतिथि 19-06-1970 दर्ज है और उनकी नागरिकता ब्रिटिश बताई गई है। 17-02-2009 को जब कंपनी बंद हुआ तब भी राहुल ब्रिटिश नागरिक ही थे।
अमेठी से निर्दल प्रत्याशी ने भी लगाया आरोप
वहीं अमेठी से निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल ने भी राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ब्रिटेन की बैकोप्स लिमिटेड नाम की कंपनी के दस्तावेज में खुद को ब्रिटने का नागरिक बताया है। राहुल गांधी इस कंपनी के निदेशक भी रह चुके हैं।
ध्रुव लाल के मुताबिक राहुल गांधी ने 2004 के चुनाव के दौरान अपने नामांकन पत्र के साथ दायर हलफनामे में ब्रिटेन की बैकोप्स लिमिटेड कंपनी में उनके शेयर होने का जिक्र किया था।
राहुल के वकील ने क्या कहा
हालांकि अमेठी में नागरिकता को लेकर उठे सवाल का जवाब में राहुल गांधी के वकील ने बताया कि राहुल गांधी सिर्फ भारत के नागरिक हैं। उन्होंने किसी भी अन्य देश की नागरिकता नहीं ली है। राहुल के पास भारत का पासपोर्ट, आधार कार्ड और पैन कार्ड है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS