Rahul Gandhi ने पीएम मोदी को फ्रांस दौरे को लेकर घेरा, बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच ट्विटर वार तेज

Congress On PM Modi France Visit: मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर आज सुबह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट किया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ट्विटर वार तेज हो गया है। राहुल गांधी के ट्वीट के बाद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने उन पर जमकर हमला बोला था और उन्हें कुंठित वंशवादी कहा। इसी के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री पर कुंठित आत्मा का तंज कसते हुए पलटवार किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कसा था तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मणिपुर जल रहा है और यूरोपीय संघ की संसद (EU Parliament) ने भारत के आंतरिक मामले पर विस्तृत रूप से चर्चा की थी और कहा था कि अल्पसंख्यकों के साथ असहिष्णुता के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। पीएम मोदी ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा है। साथ ही, कांग्रेस नेता ने कहा कि राफेल की डील ने पीएम मोदी को फ्रांस के नेशनल दिवस का टिकट भी दिला दिया।
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को घेरा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी पर भारत के आंतरिक मामलों में अन्तर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग करने का आरोप लगाया। ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि मेक इन इंडिया की महत्वाकांक्षा को बदनाम करने वाला एक निराश राजवंश हमारे प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर भारत का मजाक उड़ाता है। इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों के द्वारा खारिज कर दिए जाने के बाद वह इस बात से नाराज हैं कि डिफेंस से संबंधित कान्ट्रैक्ट अब परिवार के पास नहीं पहुंच रहे हैं।
"A man who seeks international intervention in India’s internal matters, a frustrated dynast who sullies the ‘Make in India’ ambition mocks India when our PM receives a National honour. Rejected by people, he seethes as defence contracts no longer land at the doorstep of… pic.twitter.com/3t26h7dbRb
— ANI (@ANI) July 15, 2023
Also Read: PM Modi France Visit: पीएम मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान, मैक्रों ने दिया सम्मान
कांग्रेस प्रवक्ता ने ईरानी के ट्वीट पर किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ट्वीट पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने जमकर हमला बोलते हुए कहा कि एक महिला जो अन्य महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर एक शब्द भी नहीं बोलती, जो हमारे एथलीटों के यौन शोषण पर चुप्पी साध लेती हैं, वह केवल सुर्खियों में बने रहना चाहती हैं। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को अपनी ही पार्टी में दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं आपको एक डॉक्टर को दिखाने का भी सुझाव देती हूं, नफरत का ये स्तर खुद को भारी हानि पहुंचाने वाला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS