लोकसभा में राहुल गांधी ने अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की, पीएम मोदी पर लगाया ये आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandi) ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister Ajay Mishra Teni) को 'अपराधी' कहा है। लोकसभा (Lok Sabha) में जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई आज तब ही विपक्षी सांसदों ने सदन में हंगामा किया और लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri scandal) में मंत्री की संलिप्तता को लेकर उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सदन में विपक्षी सहयोगियों के साथ शामिल हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंत्री को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद में चर्चा चाहता है, लेकिन प्रधानमंत्री मना कर देते हैं। वे बहाने बना रहे हैं, उन्होंने कहा कि मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। वह एक अपराधी है।
राहुल गांधी का कहना है कि हमें लखीमपुर खीरी में हुई हत्या के बारे में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए, जिसमें मंत्री की संलिप्तता थी और जिसके बारे में कहा गया है कि यह एक साजिश थी। किसानों को मारने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और दंडित किया जाना चाहिए।
लोकसभा में विपक्षी सांसदों के भारी हंगामे कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं राज्यसभा में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। विपक्षी सांसदों ने मंत्री टेनी के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए जोरदार हंगामा किया। जिस वजह से सभापति ने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस बीच, अजय मिश्रा नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय में मौजूद हैं। अजय मिश्रा टेनी अपने विभाग से संबंधित कुछ आधिकारिक बैठकें कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS