राहुल गांधी यूक्रेन में फंसे भारतीयों की दशा देख हुए भावुक,वीडियो शेयर कर लिखा- हम अपनों को नहीं छोड़ सकते, केंद्र सरकार से की ये अपील

राहुल गांधी यूक्रेन में फंसे भारतीयों की दशा देख हुए भावुक,वीडियो शेयर कर लिखा- हम अपनों को नहीं छोड़ सकते, केंद्र सरकार से की ये अपील
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने आज सुबह अपने ट्वटिर अकाउंट से एक वीडियो को शेयर किया है।

रूस और युक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच युद्ध (War) जारी है। इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का रेस्क्यू करने के लिए एक बार फिर केंद्र सरकार (Central Government) से अपील की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने आज सुबह अपने ट्वटिर अकाउंट से एक वीडियो को शेयर किया है। जिसमें भारतीय छात्रों को के सथा हिंसा हो रही है, इतना हीं नहीं छात्रों को लातों घुसों से पीटा भी जा रहा है।

हम अपनों को नहीं छोड़ सकते

भावुक हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और इन वीडियो को देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। किसी भी अभिभावक को इससे नहीं गुजरना चाहिए। भारत सरकार को तत्काल विस्तृत निकासी योजना को फंसे हुए लोगों के साथ-साथ उनके परिवारों के साथ साझा करना चाहिए। हम अपनों को नहीं छोड़ सकते।

इससे पहले राहुल गांधी ने किया था ये ट्वीट

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस नेता ने इससे पहले अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि बंकर में मौजूद भारतीय छात्रों का यह दृश्य बहुत ही ज्यादा परेशान करने वाला है। भारतीय छात्रा पूर्वी यूक्रेन में फंसे हुए हैं जहां भीषण हमला हो रहा है। मैं उनके चिंतित परिजन के साथ हूं। मैं यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों की तत्काल निकासी की भारत सरकार से अपील करता हूं।

भारतीयों को वापस लाने के अभियान को 'ऑपरेशन गंगा' नाम दिया गया

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लगाने का प्रयास कर रही है। यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के अभियान को 'ऑपरेशन गंगा' नाम दिया गया है। आज सुबह एयर इंडिया के विमान एआई-1942 से 249 भारतीय रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंचे हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन के तहत अबतक 1156 भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाया गया है।

Tags

Next Story