मिमिक्री मामले पर राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, बोले- मैंने उनका वीडियो शूट किया वीडियो मेरे फोन पर है...

Rahul Gandhi On Mimicry Row: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले में सियासत गरमा गई है। बीजेपी के बाद जाट समुदाय भी धनखड़ के समर्थन में उतर आया है। टीएमसी नेता कल्याण मुखर्जी से माफी मांगने की मांग तेज हो गई है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मिमिक्री विवाद पर मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फोन पर है। मीडिया इसे दिखा रहा है। किसी ने कुछ नहीं कहा हमारे 150 सांसदों को सदन से बाहर निकाल दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं।
क्या बोले कल्याण बनर्जी
वहीं इससे पहले मिमिक्री विवाद पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा मेरा उपराष्ट्रपति सहित किसी को भी ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। मैं किसी भी व्यक्ति या पद को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। मैं संवैधानिक पद पर बैठे सभी लोगों का बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि धनकड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं, मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है। मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?
#WATCH दिल्ली: मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फ़ोन पर है। मीडिया इसे दिखा रहा है...किसी ने कुछ नहीं कहा...हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई… pic.twitter.com/gKlkD4wK6U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023
राज्यसभा सभापति की ने दी प्रतिक्रिया
इस बीच मिमिक्री विवाद पर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में कहा मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप जगदीप धनखड़ का कितना अपमान करते हैं। लेकिन मैं भारत के उपराष्ट्रपति, किसान समुदाय, अपने समुदाय का (अपमान) बर्दाश्त नहीं कर सकता, मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा कि मैं अपने पद की गरिमा की रक्षा नहीं कर सका, इस सदन की गरिमा की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है।
TMC सांसद के खिलाफ राज्यसभा और लोकसभा की आचार समिति में शिकायत दर्ज
उधर सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने के लिए TMC सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ राज्यसभा और लोकसभा की आचार समिति में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कल्याण बनर्जी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और इसमें शामिल अन्य सांसदों को निष्कासित करने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें:- Jagdeep Dhankar Mimicry पर राहुल गांधी खामोश, जाटों ने किया प्रदर्शन, मिमिक्री विवाद का असर लोकसभा चुनावों में पड़ना तय
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS