Rahul Gandhi Speech: अविश्वास प्रस्ताव पर Rahul Gandhi का तीखा प्रहार, कहा- मणिपुर में भारत माता की हत्या

No Confidence Motion: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार संसद में बोल रहे हैं। उन्होंने भाषण की शुरुआत करते ही बीजेपी को अडानी मामले में घेरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब हमने अडानी मामले में बोला, तो बीजेपी के कुछ नेताओं को कष्ट हुआ है। राहुल ने इस दौरान कहा कि अध्यक्ष महोदय सबसे पहले मैं आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बहाल करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। जब मैंने पिछली बार बात की थी, तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी, क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था। इससे शायद आपके वरिष्ठ नेताओं को दुख हुआ, उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा। इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं, लेकिन मैंने सच बोला।
LIVE: Shri @RahulGandhi speaks on no-confidence motion against Modi govt in Lok Sabha. https://t.co/QC5JFvrqs7
— Congress (@INCIndia) August 9, 2023
राहुल गांधी ने जैसे ही बोलना शुरू किया संसद में हंगामा शुरू हो गया। राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे पर भी बीजेपी को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि मैं मणिपुर गया, लेकिन पीएम मोदी अभी तक मणिपुर नहीं गए हैं। इससे ऐसा लगता है कि पीएम मोदी के लिए मणिपुर हिन्दुस्तान का हिस्सा नहीं है। इसके साथ ही राहुल ने मणिपुर की एक महिला की दर्द भरी कहानी बयां की। राहुल बोले महिला ने कहा कि मेरा एक ही बेटा था, जिसे मेरे सामने गोली मार दी गई।
मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या
राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी वालों ने मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या की है। मणिपुर का मर्डर किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत एक आवाज है, भारत जनता की आवाज है। आपने उस आवाज को मारने का काम किया है। आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है। आप देशभक्त नहीं है, आप देशद्रोही हैं। पीएम मोदी को इसलिए हिम्मत नहीं है कि वे मणिपुर जाएं। आप भारत के रखवाले नहीं, बल्कि हत्यारे हैं। आपने मणिपुर में मेरी मां की हत्यी की है।
रावण को राम ने नहीं अहंकार ने मारा
राहुल गांधी ने कहा कि लंगा को हनुमान ने नहीं जलाया था, रावण को उसके अहंकार ने जलाया था। रावण को राम ने नहीं मारा था, राहुल को उसके अहंकार ने मारा था। उन्होंने आगे कहा कि आप भी रावण की तरह भारत माता की हत्या कर रहे हैं। आप सिर्फ दो लोगों की सुन रहे हैं, एक तो अमित शाह की और दूसरे अडानी की।
ये भी पढ़ें...Smriti Irani Speech: 'मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या' पर भड़की स्मृति ईरानी, बोलीं- राहुल ने अभद्रता के लक्षण दिखाए
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS