Rahul Gandhi को सूरत कोर्ट से मिली जमानत, अब 13 अप्रैल को होगी सुनवाई, पढ़ें अपडेट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में सेशन कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। उन्हें यह जमानत 13 अप्रैल तक के लिए मिली है। लेकिन इससे पहले राहुल गांधी को 10 अप्रैल तक कोर्ट में जवाब दाखिल करना होगा। हालांकि, कोर्ट ने राहुल से कहा है कि उन्हें अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश होने की जरूरत नहीं है।
राहुल गांधी को सूरत की सेशन कोर्ट ने मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद राहुल की संसदीय सदस्यता चली गई थी। लोकसभा सचिवालय ने एक नोटिस जारी कर राहुल गांधी को सांसद के पद से हटा दिया था। जिसके बाद सोमवार को राहुल गांधी की सजा को लेकर सूरत कोर्ट में चैलेंज किया था। जिसके बाद राहुल अपनी लीगल टीम के साथ कोर्ट पहुंचे और सुनवाई के दौरान पेश हुए। इसके बाद कोर्ट ने राहुल को जमानत दे दी। अब अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। वहीं, राहुल की सजा वाली याचिका पर 3 मई को सुनवाई होगी।
Chief Ministers of Congress ruling states- Ashok Gehlot, Bhupesh Baghel & Sukhwinder Singh Sukhu to accompany Rahul Gandhi in Surat today.
— ANI (@ANI) April 3, 2023
Rahul Gandhi will today be going to Surat to appeal against the Magistrate court's order convicting him in a defamation case.
सूरत कोर्ट में पेशी से पहले का यहां पढ़ें अपडेट
आज दोपहर ग्यारह बजे प्रियंका गांधी कांग्रेस के तीनों सीएम सहित कई दिग्गज नेताओं के साथ कोर्ट पहुंची है। सूरत कोर्ट में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत शामिल रहने वाले हैं। राहुल गांधी की सजा पर रोक के लिए कांग्रेस पार्टी लीगल तौर पर कोर्ट के फैसले को चैलेंज करेगी। इस दौरान कांग्रेस कोर्ट में राहुल की बेल को लेकर एप्लीकेशन देंगे। इसके बाद आज दोपहर 2 बजे सूरत जिला जज या एडिशनल सेशन जज की अदालत में सुनवाई होगी। इस सुनवाई पर देशभर की नजर होगी। यह देखने वाली बात होगी की क्या राहुल गांधी को कोर्ट से बेल मिलता है या फिर नहीं।
वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी कर रहे अगुवाई
कांग्रेस की लीगल टीम की अगुवाई वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी कर रहे हैं। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमें यकीन है कि अपील कोर्ट में सुनवाई के दौरान ट्रायल कोर्ट की कमियों की ओर भी ध्यान दिया जाएगा और मामले में जल्द फैसला सुनाया जाएगा।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS