'अडाणी के मुद्दे से PM डरे हुए हैं' राहुल गांधी बोले- ये मुझे बोलने नहीं देंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी के रिश्ते पर सवाल उठाए। प्रेस कांफ्रेस के दौरान राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि उनका अडाणी से क्या रिश्ता है। प्रेस कांफ्रेस करने से पहले कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने पूरे विवाद पर अपनी बात रखने के लिए समय मांगा है।
राहुल बोले मुझे सदन में बोलने दिया जाए
राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए थे, इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है। साथ ही राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं आशा करता हूं कि कल मुझे संसद में बोलने की अनुमति दी जाएगी, ताकि मैं अपना पक्ष रख सकूं।
In the morning, I went to Parliament and spoke with the Speaker (Lok Sabha) that I want to speak. Four ministers of the govt had put allegations against me so I have a right to keep my views in the house. I'm hopeful that I will be allowed to Speak in Parliament tomorrow: Rahul… https://t.co/6fxaOLM8qo pic.twitter.com/SI03RUotM6
— ANI (@ANI) March 16, 2023
बीजेपी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला कहा कि सरकार और पीएम अडानी मामले से डरे हुए हैं, इसलिए उन्होंने यह तमाशा तैयार किया है। मुझे लगता है कि मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जाएगा। मुख्य सवाल यह है कि मोदीजी और अडानीजी के बीच क्या संबंध है। इस बारे में देश जानना चाहता है।
इसी के साथ ही राहुल ने आगे कहा कि जैसा कि संसद में आरोप लगाए गए हैं, बोलने का अवसर मिलना मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है। अगर भारतीय लोकतंत्र काम कर रहा होता तो मैं संसद में बोल पाता। तो, वास्तव में आप जो देख रहे हैं वह भारतीय लोकतंत्र की परीक्षा है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लंदन में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि देश के लोगों ने अगर कांग्रेस को और राहुल गांधी को नकार दिया है तो यह उनकी गलती नहीं है, लेकिन कोई अगर देश को गाली देगा तो ये देश उसको कभी माफ नहीं करेगा। रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि यह देश के लिए बहुत दुखद है कि संसद का एक सदस्य खुद संसद की गरिमा को कम करने की कोशिश कर रहा है, साथ ही आगे कहा कि राहुल गांधी को देश का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS