Telangana में सीएम केसीआर पर बरसे राहुल गांधी, बोले- इस बार मुकाबला दोराला तेलंगाना और प्रजाला तेलंगाना के बीच...

Telangana में सीएम केसीआर पर बरसे राहुल गांधी, बोले- इस बार मुकाबला दोराला तेलंगाना और प्रजाला तेलंगाना के बीच...
X
Rahul Gandhi Rally: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम केसीआर पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बार प्रदेश में मुकाबला 'दोराला तेलंगाना' और 'प्रजाला तेलंगाना के बीच है। पढ़िए पूरी खबर...

Telangana News: तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस कड़ी में आज शुक्रवार को राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रदेश में होने वाले इस बार के विधानसभा चुनाव को 'दोराला तेलंगाना' (वंशवादियों के लिए तेलंगाना) और 'प्रजाला तेलंगाना' (जनता के लिए तेलंगाना) के बीच लड़ाई करार दिया।

सीएम केसीआर पर बरसे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने तेलंगाना के पिनापका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पर सीएम केसी आर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव जिस हैदराबाद को आपने पिछले वर्षों में लूटा है, उसे दुनिया की आईटी राजधानी के रूप में जाना जाता था। इस बार यहां पर 'दोराला तेलंगाना' और 'प्रजाला तेलंगाना' के बीच चुनाव है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता अब केसीआर से तंग आ चुकी है। अबकी बार प्रदेश की जनता बीआरएस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी।

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ताजा हमला बीआरएस पर उस वक्त बोला जब कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणापत्र जारी किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता को छह गारंटी देने का वादा किया है। कांग्रेस ने छह गारंटी को 'अभय हस्तम' नाम दिया है।

महिलाओं को मिलेगा 2500 रुपये महीना

कांग्रेस ने घोषणा में 'महालक्ष्मी' योजना के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया है। साथ ही 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राज्यभर में टीएसआरटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का भी ऐलान किया है।

किसानों को मिलेगी 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता

पार्टी ने किसानों को 15,000 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता भी प्रदान करने का ऐलान किया है। कृषि श्रमिकों को हर साल 12,000 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही 'रायथु भरोसा' के तहत प्रति क्विंटल धान के लिए 500 रुपये का बोनस देने का वादा किया है।

घोषणापत्र के अनुसार, अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो 'गृह ज्योति' के तहत सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करेगी। 'इंदिरम्मा इंदलु' योजना के तहत, पार्टी उन परिवारों को घर के लिए जगह और घर के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का वादा भी वादा किया है।

'युवा विकासम' के तहत छात्रों को 5 लाख रुपये का वित्तीय सहायता कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसका उपयोग कॉलेज की फीस के भुगतान में किया जा सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की 6 गारंटी तेलंगाना के लोगों को उनके सपनों को साकार करने में मदद करेंगी।

30 नवंबर को होगा मतदान

बताते चलें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के मतदान 30 नवंबर को होगा, वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने 119 में से 88 सीटें जीतीं थी। कांग्रेस 19 सीट जीत कर दूसरे स्थान पर रही। ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार प्रदेश में सरकार बनाएगी, लेकिन राजनीतिक विशलेषकों का मानना है कि राज्य में मुकाबता त्रिकोणीय नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें:- Telangana Election: कांग्रेस ने तेलंगाना में जारी किया घोषणा पत्र, कई योजनाओं की दी गारंटी

Tags

Next Story