Rahul Ladakh Visit: राहुल का 'मोहब्बत का सफरनामा' जारी, Bike चलाकर पहुंचे पैंगोंग झील

Rahul Ladakh Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 25 अगस्त तक लेह-लद्दाख दौरे पर हैं। इस कड़ी में आज यानी शनिवार को राहुल गांधी को राइडर के लुक (Rider Look) में देखा गया है। राहुल की ये तस्वीर लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। राहुल की तस्वीरें कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई हैं, जिसमें वे बाइक चलाते देखे जा सकते हैं। राहुल गांधी बाइक से पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में पैंगोंग लेक जा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राहुल के पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को पैंगोंग लेक (Pangong Lake) काफी पसंद था। वे इस लेक को दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह कहते थे।
'पैंगोंग लेक में राजीव गांधी की जयंती मनाएंगे राहुल'
दरअसल, कल यानी 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती है। इसी कारण से राहुल पैंगोंग लेक जा रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल यहां अपने पिता की जयंती मनाएंगे। आज रात राहुल टूरिस्ट कैंप में गुजारेंगे और कल अपने पिता की जयंती मनाएंगे। बता दें कि राहुल गांधी अपने लद्दाख दौरे के बीच लेह में करीब 500 युवाओं से बातचीत की है। कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने कहा कि राहुल ने एक ऑडिटोरियम में युवाओं के साथ करीब 40 मिनट तक बातचीत की और देश में चल रहे कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरे के दौरान राहुल कारगिल मेमोरियल भी जाएंगे, जहां वह युवाओं से बातचीत करेंगे। इसके अलावा लेह में वह फुटबॉल मैच देखने वाले हैं। बता दें कि राहुल अपने कॉलेज के समय में एक अच्छे फुटबॉलर थे।
मोहब्बत का सफ़रनामा 🌸 pic.twitter.com/3RhepQQUch
— Congress (@INCIndia) August 19, 2023
10 सितंबर को होगा काउंसिल का चुनाव
राहुल गांधी अपने दौरे के आखिरी दिन यानी 25 अगस्त को 30 सदस्यीय लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल-कारगिल चुनाव की मीटिंग में भी शामिल होने वाले हैं। कारगिल परिषद चुनावों के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बीजेपी के खिलाफ गठबंधन किया है। काउंसिल का चुनाव 10 सितंबर के लिए शेड्यूल किया गया है। ऐसे में राहुल की आगामी चुनाव पर भी नजर बनी हुई है। बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा खूब सुर्खियों में रही थी। इस यात्रा के कारण राहुल की छवि में भी काफी सुधार हुई। ऐसे में राहुल अब एक बार फिर से भारत जोड़ा यात्रा 2 करने वाले हैं। यह यात्रा 2 अक्टूबर से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें...Nehru Memorial Museum and Library renamed: राहुल गांधी बोले- नेहरू जी की पहचान उनके कर्म है, उनका नाम नहीं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS